राजस्थान: छात्रवृत्ति के लिए आवेदन शुरू

Scholarship
Scholarship

बीकानेर(सच कहूँ डेस्क)। राजस्थान (Rajasthan) में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से मुख्यमंत्री सर्वजन उच्च शिक्षा उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना (scheme_savjan_scholarship) के तहत विद्यार्थियों के ऑन लाइन आवेदन पत्र भरने की तिथि में संशोधन किया गया है। पूर्व में यह आवेदन तिथि 20 दिसंबर 2019 तक थी, अब इसमें परिवर्तन कर 15 फरवरी 2020 तक कर दिया गया है। छात्रवृत्ति पोर्टल 22 जनवरी से शुरू हो गया है। इस संबंध में विभाग के आयुक्त एवं विशिष्ट शासन सचिव नन्नूमल पहाड़िया ने आदेश जारी किया है। छात्रवृत्ति के लिए विद्यार्थियों को ऑनलाइन आवेदन करना होता है।

योजना के तहत ये विद्यार्थी ले सकते हैं छात्रवृति

योजना के अनुसार प्रदेश के मूल निवासियों के लिए अनुसूचित जाति, जनजाति, विशेष समूह योजना अन्य पिछडा वर्ग, आर्थिक पिछड़ा वर्ग, विमुक्त, घुमन्तु एवं अर्द्धघुमन्तु, मुख्यमंत्री सर्वजन उच्च शिक्षा उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजनाओं में राज्य की राजकीय, निजी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं एवं मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं के पाठ्यक्रमों में प्रवेशित, अध्ययनरत शिक्षण संस्थाओं (कक्षा 11 एवं 12 के केवल राजकीय शिक्षण संस्थान) में अध्ययनरत विद्यार्थियों को उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति मिलती है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।