राजस्थान : कोरोना से गई 380वीं जान

coronavirus

संक्रमितों का आंकड़ा 16660 पार

जयपुर (एजेंसी)। राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना के 364 नये मामलों के साथ इसकी संख्या बढ़कर 16 हजार 660 से पार हो गई। वहीं एक और मरीज की मौत हो जाने से इससे मरने वालों की संख्या भी बढ़कर 380 पहुंच गई।

चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार नये मामलों में सर्वाधिक राजधानी जयपुर में 60, पाली में 41, सिरोही में 42, जोधपुर में 25, कोटा में 29, बाडमेर में 27, बीकानेर में 13, जालोर में 11, करौली में 14, नागौर में आठ, झुंझुनू में सात, अलवर में सात, अजमेर में पांच, दौसा में पांच, जैसलमेर और सीकर में चार-चार, सवाई माधोपुर, भीलवाडा और डूंगरपुर, श्रीगंगानगर में तीन-तीन, चूरू में दो-दो, बारां, बूंदी, हनुमानगढ, में एक-एक नया कोरोना संक्रमित सामने आये। जोधपुर में कोरोना के एक मरीज की मौत हो जाने से प्रदेश में इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 380 पहुंच गई। वहीं जोधपुर में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 38 हो गई।

प्रदेश में अब तक कोरोना जांच के लिए सात लाख 57 हजार 137 लोगों के सैंपल लिए गए, जिनमें सात लाख 37 हजार 395 नेगेटिव मिले जबकि 3355 की रिपोर्ट अभी आनी शेष हैं। अब तक 12 हजार 935 मरीज स्वस्थ हो चुके है तथा इनमें 12 हजार 658 को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।