रोड शो के बहाने राजा वडिंग का शक्ति प्रदर्शन, जनता परेशान

Ludhiana News
Ludhiana News: जगराओं पुल पर काफिले के इंतजार में कांग्रेसियों द्वारा बीच सड़क पर खड़ी गाड़ियों के बीच से गुजरते राहगीर।

निर्धारित समय से कई घंटे देरी से चला काफिला, सड़कों पर लगा रहा जाम

  • लुधियाना में वडिंग का पहला दौरा, भाजपा प्रत्याशी बिट्टू को देंगे टक्कर | Ludhiana News

लुधियाना (सच कहूँ/जसवीर गहल)। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल उत्सुक दिखाई दे रहे हैं। इसी कड़ी के तहत कांग्रेस पार्टी के लुधियाना से उम्मीदवार अमरेंद्र सिंह राजा वडिंग ने वीरवार को पंजाब की व्यापारिक राजधानी लुधियाना में रोड शो के बहाने शक्ति प्रदर्शन किया। इस दौरान शहर में जगह-जगह जाम लग गए, जो आमजन के लिए परेशानी का सबब बन गया। Ludhiana News

बता दें कि रवनीत सिंह बिट्टू के कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होने के बाद कांग्रेस लुधियाना सीट पर विशेष ध्यान दे रही है। यह सीट पहले से ही कांग्रेस की सीट रही हैं, लेकिन बिट्टू के दलबदल के कारण कांग्रेस में भीतर ही भीतर बिट्टू को हर हाल में सबक सिखाने की टीस बनी हुई है।

बाजारों में कई घंटों तक लगा रहा जाम | Ludhiana News

यही कारण है कि पार्टी ने लंबे विचार-विमर्श के बाद राजा वडिंग को लोकसभा क्षेत्र लुधियाना से अपना उम्मीदवार बनाया है। प्रत्याशी घोषित होने के बाद वीरवार को वडिंग ने अपने पहले दौरे पर रोड शो के बहाने शक्ति प्रदर्शन किया। पार्टी कार्यकर्ता वडिंग के आगमन के निर्धारित समय से लगभग तीन घंटे पहले ही सड़कों पर काफिले के रूप में पहुंच गए थे। फिर उनका काफिला शहर में फील्ड गंज 16 कूचा, फील्ड गंज जामा मस्जिद, गुरुद्वारा दुख निवारण साहिब, जगराओं पुल, भारत नगर चौक और शहर के अन्य स्थानों पर पहुंचा। इस दौरान लोगों ने अपने वाहनों को सड़क किनारे ही खड़े कर दिया। जिसके बाद उक्त स्थानों पर कई घंटों तक जाम जैसी स्थिति बनी रही। Ludhiana News

सड़क के बीचो-बीच खड़ा रहा काफिला

वडिंग के रोड शो में शामिल गाड़ियों का काफिला धीरे-धीरे चल रहा था, जिसके कारण आमजन को अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए जाम का सामना करना पड़ा। रोड शो के दौरान राजा वडिंग ने रास्ते में विभिन्न धार्मिक स्थलों पर पूजा-अर्चना की। इस दौरान पूरा काफिला सड़कों के बीचों-बीच खड़ा रहा और लोग धूप में खड़े होकर काफिले के आगे बढ़ने का इंतजार करते रहे। रोड शो के दौरान चुनावी नारे भी लगाए गए।

जाम में फंसे गहोर निवासी फौजा सिंह मान ने कहा कि नेताओं की ऐसी गतिविविधयां आमजन के लिए परेशानी का सबब बनती हैं। प्रशासन को संकरी गलियों/बाजारों में ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति नहीं देनी चाहिए, जिससे आम लोगों को असुविधा हो। Ludhiana News

यह भी पढ़ें:– Man Kills Pet Dog: भतीजे को ‘काटने’ पर व्यक्ति ने की पशु क्रूरता की हदें पार!