बिस्किट की दुकान से दीवार में छेद कर की चोरी
-
शहर में सीसीटीवी कैमरे पड़े खराब
-
दुकानदारों में पुलिस के प्रति रोष
रायसिंहनगर (सच कहूँ न्यूज)। क्षेत्र में हर दूसरे दिन शातिर चोर किसी ना किसी चोरी की घटना को नए रूप में अंजाम देते हुए नजर आए। वहीं हैरान करने वाली बात तो यह है कि शहर की सबसे व्यस्त रोड व महज पुलिस थाने से चंद कदमों की दूरी पर और रात्रिकालीन गश्त के बावजूद शातिर चोरों ने इसी ही रोड पर दो बार चोरी की घटना को अंजाम दे डाला। पीड़ित दुकानदार रमेश कुमार ने बताया कि मैं सुबह जब दुकान पर आया और दुकान का शटर उठाकर देखा तो सामान बिखरा पड़ा था। दीवार में से छेद भी निकला हुआ था। उन्होंने बताया कि रात किसी समय रेलवे बाउंड्री की तरफ से दुकान की पीछे की दीवार में छेद कर दुकान में रखे करीब एक दर्जन देसी घी के डिब्बे व बिस्किट सहित अन्य छोटा मोटा सामान ले गए, तो वही चोर चोरी करने के दौरान अपनी कैप दुकान में ही छोड़ गए।
- सूचना पर पुलिस अधिकारी सुभाष कुमार मौके पर पहुंचे।
- गौरतलब रहे कि पिछले कई दिनों से शहर में लगातार चोरियां हो रही है ।
- पर पुलिस किसी भी चोर को गिरफ्तार करने में कामयाब नहीं हुई।
शहर के अधिकतर सीसीटीवी कैमरे पड़े हैं खराब
रायसिंहनगर शहर में लगातार चोरी होने का कारण यह भी है कि शहर के अधिकतर सीसीटीवी कैमरे खराब हालत में पड़े हुए हैं। यही कारण है कि चोर बड़े ही आराम से चोरियां कर मौके से निकल जाते हैं, जिसके कारण पुलिस के हाथ खाली के खाली रहते हैं। वहीं शनिवार को पीएनबी बैंक से दो अज्ञात महिलाओं ने 1 लाख रुपए की नकदी पार की थी। उन महिलाओं का भी अभी तक कोई सुराग नहीं लगा। ऐसे ही और भी अन्य कई चोरियां है, जिनका अभी तक चोरों का कोई अता पता नहीं लगा।
शहर में आए दिन चोरी की घटना को लेकर क्षेत्र के दुकानदारों में भय का माहौल बनने के साथ-साथ पुलिस के प्रति भी काफी नाराजगी भी देखने को मिली रही है। अंदेशा है कि एक-दो दिनों में सामाजिक संस्थाएं पुलिस को ज्ञापन सौंपकर अपना रोष प्रगट कर सकती है।
महिला कांग्रेस सेवादल जिलाध्यक्ष गोगा देवी का कहना है कि आए दिन समाचार पत्रों में पढ़ने को मिलता है कि रायसिंहनगर शहर में लगातार चोरियां हो रही हैं। इन दिनों दुकानदार भी अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि चोर चोरी की घटना को अंजाम दे देते हैं, तो फिर पुलिस इन शातिर चोरों तक क्यों नहीं पहुंच पाती। हम जल्द ही हमारे क्षेत्र के लोगों के लिए पुलिस के उच्च अधिकारियों को शहर की सुरक्षा के संबंध में ज्ञापन देंगे, तो वहीं श्रीगंगानगर एसपी साहब से भी निवेदन है कि रायसिंहनगर थाने की ओर ध्यान करते हुए स्टाफ की कमी को पूरा करें, जिससे लोगों की जान माल की सुरक्षा की जा सके।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।