खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। रोहतक मार्ग पर स्थित कन्या महाविद्यालय (Girls College) में अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के उपलक्ष में साक्षरता सप्ताह मनाया जा रहा है। प्राचार्य योगिता मलिक ने प्रभात फेरी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।इस अवसर पर प्राचार्य योगिता मलिक ने कहा कि साक्षरता किसी भी देश के विकास के लिए बहुत जरूरी है। देश के जितने ज्यादा नागरिक साक्षर होंगे, देश उतनी ही उन्नति कर सकता है। Kharkhoda News
साक्षरता के इसी महत्व के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए हर साल अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस मनाया जाता है।डॉक्टर प्रमिला ने बताया कि भारत सरकार द्वारा नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की तीसरी वर्षगांठ के अवसर पर साक्षरता जागरूकता अभियान की शुरुआत 1 से 8 सितंबर तक कॉलेज में की गई है। इसी संदर्भ में साक्षरता सप्ताह के अंतर्गत कॉलेज में अनेक कार्यक्रम रैली, नुक्कड़ सभा, नाटक, पोस्टर मेकिंग, नारा लेखन, भाषण, वाद-विवाद, प्रभात फेरी, शिक्षाप्रद डॉक्युमेंट्री मूवी आदि गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। Kharkhoda News
जिसमें लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक करना मुख्य उद्देश्य है। ताकि अमजन को साक्षरता के प्रति जागरूक किया जा सके। कॉलेज की 50 छात्रों ने हम सबका यही नारा है जन-जन को साक्षर बनाना है कि पटिया बैनर लेकर प्रभात फेरी शहर के मुख्य मार्ग रोहतक रोड, अंबेडकर चौक से होती हुई वापस कॉलेज प्रांगण में पहुंची। इस मौके पर दर्शन दहिया सीमांत शालिनी ममता अनीता आदि स्टाफ सदस्य मौजूद रहे। Kharkhoda News
यह भी पढ़ें:– राज्य स्तरीय रोल बॉल में हनुमानगढ़ का दबदबा