Not Rain Water Drainage: नहीं हो रही बरसाती पानी की निकासी, कलक्टर के पास पहुंचे कॉलोनीवासी

Hanumangarh News
Not Rain Water Drainage: नहीं हो रही बरसाती पानी की निकासी, कलक्टर के पास पहुंचे कॉलोनीवासी

समस्या के स्थाई समाधान हेतु सौंपा जिला कलक्टर को ज्ञापन

Not Rain Water Drainage : हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। जंक्शन की आवासन मण्डल कॉलोनी, सेक्टर नम्बर एक में बरसाती पानी की निकासी न होने की समस्या का स्थाई निराकरण करवाने की मांग के संबंध में कॉलोनीवासियों ने मंगलवार को जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। कॉलोनीवासियों ने बताया कि नगर परिषद की ओर से आवासन मण्डल कॉलोनी, सेक्टर नम्बर एक में बरसाती पानी की निकासी की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। बारिश होने के बाद आईटीआई बस्ती, खुंजा, हाउसिंग बोर्ड के सेक्टर नम्बर 4, 5, 7, 8, 9, 10, 11ए सहित अन्य क्षेत्रों का पानी शिव कुटिया तथा सामुदायिक भवन के आसपास के निचले क्षेत्र में एकत्रित हो जाता है। Hanumangarh News

पांच से दस अंगुल बारिश में ही पानी आवासन मण्डल कॉलोनी के सेक्टर नम्बर 1 के निवासियों के घरों में घुस जाता है। सोमवार को हुई मात्र दो अंगुल बारिश से सेक्टर नम्बर 1, हाउसिंग बोर्ड में पानी ही पानी जमा हो गया है। अभी तक उक्त पानी की निकासी नहीं हो पाई है। मामूली बारिश में यह हालात हैं तो मानसून की बारिश में पैदा होने वाली स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि नगर परिषद की ओर से पूर्व में कॉलोनीवासियों की मांग के बाद सेक्टर नम्बर 1 के सामुदायिक भवन से शंकर धर्मकांटा तक करीब 27 लाख रुपए की लागत से नाला निर्माण की निविदा स्वीकृत की गई थी।

नगर परिषद सभापति के समक्ष भी इस समस्या से अवगत करवाया

परंतु प्रभावशाली नागरिकों के दबाव में उक्त निविदा का कार्य प्रारंभ होने के तुरंत बाद बंद कर दिया गया। कॉलोनीवासियों की ओर से पिछले करीब तीन साल से बार-बार नगर परिषद अधिकारियों से बरसाती पानी निकासी की समस्या का स्थाई समाधान करवाने की मांग की जा रही है लेकिन समस्या जस की तस है। 25 मई को नगर परिषद सभापति के समक्ष प्रशासन कैम्प में भी इस समस्या से अवगत करवाया। सभापति ने सामुदायिक भवन से शंकर धर्मकांटा तक पक्का खाला का निर्माण करवाए जाने का आश्वासन दिया।

साथ ही कहा था कि खुंजा क्षेत्र के अधूरे खाले का निर्माण पूर्ण करवाया जाएगा। यदि इन दोनों नालों का निर्माण हो जाता है तो कुछ हद तक शिव कुटिया तथा आजाद वाटिका के पास सेक्टर नम्बर 1 में एकत्रित होने वाले बरसाती पानी का दबाव कम हो जाएगा और यहां के घरों का नुकसान नहीं होगा। कॉलोनीवासियों ने जिला कलक्टर से गुहार लगाई कि मानसून की बारिश आने से पहले इस समस्या का स्थाई समाधान करवाया जाए। इस मौके पर मनोहर लाल जोशी, श्याम, पवन, नन्दकिशोर लखोटिया, विवेक शर्मा, सोमदत्त, ओमप्रकाश स्वामी, नन्द कुमार पारीक सहित कई अन्य कॉलोनीवासी मौजूद थे। Hanumangarh News

Ayushman Yojana: आयुष्मान कार्ड से इलाज बंद, स्वास्थ्य मंत्री का आया बड़ा बयान!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here