श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। सावन में लगातार बारिश की मार झेलने वाला शहर अब भादों में भी तरबतर होने लगा है। बीती रात से शुरू हुआ बरसात व बूंदाबांदी का दौर समाचार लिखे जाने तक भी जारी था। शहर के साथ ही साथ चिपके ग्रामीण इलाकों में भी बूंदाबांदी व तेज बरसात के समाचार मिल रहे थे। गलियों में बरसात से कीचड़ होने के चलते आवागमन करने वालों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इधर बरसात से जलभराव वाले क्षेत्रों के निवासी भगवान के आगे तेज बरसात नहीं होने की कामना कर रहे थे पर बुधवार शाम शहर में तेज बरसात का दौर शुरू हुआ जो समाचार लिखे जाने तक जारी था। जलभराव का मुख्य क्षेत्र उदाराम मार्केट के आसपास भी पानी जमा होने लगा था लेकिन नगर परिषद अधिकारियों का कहना था कि परिषद द्वारा लगाए गए 75 हॉर्स पावर के इंजन से जलभराव होने पर पानी की निकासी तुरंत हो जाएगी।
इसलिए इस बार चिंता करने की कोई बात नहीं है लेकिन फिर भी शहर में बूंदाबांदी व बरसात का दौर जारी होने से शहरवासी अपने व्यापार को लेकर चिंतित नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं शहर से चिपते सभी ग्रामीण इलाकों के साथ-साथ जिले की विभिन्न मंडियों वह गांवों में भी बरसात हो रही थी। कई क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति में भी व्यवधान आया था, साथ ही कई कंपनियों के मोबाइल फोन भी कई बार मिलाने के बाद बात हो रही थी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।