हिमाचल सहित पश्चिमोत्तर में कुछ स्थानों पर वर्षा

Rainfall

चंडीगढ़ (एजेंसी)। हिमाचल प्रदेश सहित पंजाब और हरियाणा के कुछ स्थानों पर पिछले चौबीस घंटों में हल्की से औसत वर्षा हुई तथा अगले दो दिन में मानसूनी (Rainfall) गतिविधियां बढ़ने की संभावना है।

मौसम केन्द्र के अनुसार अगले दो दिनों के दौरान क्षेत्र में कुछ स्थानों पर बारिश के आसार हैं ।चंडीगढ़ में कुछ स्थानों पर आज दोपहर तक दो बार वर्षा हुई ।

बाद में धूप निकलने से उमस भरी गर्मी हो गयी ।शहर में आठ मिमी ,अंबाला एक मिमी ,नारनौल पांच मिमी ,लुधियाना 32 मिमी ,पठानकोट 27 मिमी ,आदमपुर दो मिमी ,गुरदासपुर 36 मिमी ,बल्लोवाल 34 मिमी ,दिल्ली 16 मिमी वर्षा हुई ।

जम्मू में दो मिमी ,हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में 68 मिमी ,सुंदरनगर 24 मिमी , उना नौ मिमी ,नाहन सर्वाधिक 93 मिमी , रंजीत सागर डैम साइट 25 मिमी ,शाहपुरकंडी 21 मिमी , माधोपुर 13 मिमी ,पंगोटा छह मिमी ,नंगल डैम चार मिमी ,बरर्थिन तीन मिमी ,सुजानपुरटीरा 13 मिमी ,नादौन 13 मिमी ,गुलेर 70 मिमी ,नगरौटा 26 मिमी और गमरूर चार मिमी सहित कुछ स्थानों पर हल्की से औसत तथा कहीं कहीं भारी वर्षा हुई।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।