तीन दिनों से बारसात जारी, मौसम सुहावना

Rain

किसानों के लिए सोना बनकर बरस रही है बारिश

(Rain in Haryana)

  • झुम उठी कपास, ज्वार, बाजरा व धान की फसलें

भिवानी(सच कहूँ न्यूज)। भिवानी में बीते तीन रोज से रूक-रूक कर हो रही बारिश के बाद आमजन व किसान को बड़ी राहत मिली है। आमजन को जहां उमस भरी गर्मी से राहत मिली तो वहीं किसानों की कपास, ज्वार, बाजरा व धान की फसलें झुम उठी हैं। वही मंगलवार को भी सुबह इंद्रदेव खूब मेहरबान हुए और जमकर बारिश हुई। भिवानी की बात करें तो शिवरात्री के दिन सुबह से बारिश शुरु हुई थी। उस दिन के बाद कभी सुबह तो कभी शाम या रात को रूक-रूक कर कुछ देर बारिश होती है।

बारिश के बाद मौसम में अचानक बदलाव आता है और उमस भरी गर्मी की बजाय ठंडी हवाएं चलती हैं। इससे जहां आमजन को गर्मी से राहत मिली है, वहीं किसानों के लिए रूक-रूक कर हो रही बारिश सोना बनकर बरस रही है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि पिछले तीन दिनों से बारिश हो रही है। ये बारिश आमजन व किसानों के लिए बड़ी राहत है। इस बारिश से कपास, धान, ज्वार व बाजरा की फसलों में बहुत फायदा होगा।

  • अब ना तो नहरी पानी की जरूरत पङेगी और ना ही सिंचाई के लिए ट्यूव्बैल चलाने पड़ेंगें।
  • साथ ही तापमान भी कम हो रहा है, जिससे बड़ी राहत मिल रही है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।