राजधानी (Bhopal) में मौसम खुशनुमा
भोपाल(एजेंसी) मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) में आज करीब एक पखवाड़े बाद बारिश से मौसम एक बार फिर खुशनुमा हो गया। राजधानी में कल रात से छाए बादलों के बीच सुबह करीब 10 बजे से बारिश का दौर शुरु हुआ। इसके चलते राजधानी में मौसम खुशनुमा हो गया है।
पिछले एक पखवाड़े से बारिश नहीं होने से शहर में पिछले कई दिन से उमस और गर्मी का प्रकोप जारी था। मौसम विभाग ने आगामी 24 घन्टों के दौरान प्रदेश के सभी संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर बारिश या गरज-चमक के साथ बौछारों के साथ भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना जताई है।
विभाग का कहना है कि वर्तमान में मानसून द्रोणिका का अक्ष बीकानेर, चुरु, झांसी, उमरिया, उत्तरी छतीसगढ़ एवं आसपास के क्षेत्रों में स्थित स्पष्ट चिन्हित कम दवाब क्षेत्र का केन्द्र से होती हुई मध्यपूर्व बंगाल की खाड़ी तक विस्तारित है, जिसके चलते बारिश का दौर जारी रहेगा।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें