झमाझम बरसे मेघा, हरियाणा के कई इलाक़ों में जलभराव

HRY-RAIN SACHKAHOON

तेज अंधेरी ने नुक़सान पहुँचाया, कई दुकानों-दफ़्तरों के छज्जे टूटे, वाहनों को नुक़सान

चंडीगढ़ (अनिल कक्कड़)। पिछले एक सप्ताह से गर्मी अपने पूरे यौवन पर थी और आसमान से बरस रही आग से शनिवार को आए प्री मानसून से कुछ राहत मिली है। वहीं शनिवार को आई बरसात और अंधेरी ने जहां प्रदेश के कुछ हिस्सों में तबाही मचाई वहीं बारिश का क्रम रविवार को भी जारी रहा।

बता दें कि शनिवार को प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में धूलभरी तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली। जानकारी के अनुसार रविवार सुबह भी बारिश का सिलसिला जारी रहा। हिसार, फतेहाबाद, जींद, पानीपत, सोनीपत, रोहतक, झज्जर, गुरुग्राम, रेवाड़ी, चरखी दादरी, भिवानी, महेंद्रगढ़, कैथल, करनाल, कुरुक्षेत्र, यमुनानगर, अंबाला, पंचकूला सहित अन्य इलाकों में शनिवार सायं और रविवार सुबह बारिश जारी रही।कई इलाकों में अच्छी बारिश होने से जलभराव की स्थिति पैदा हो गई।

HRY-RAIN SACHKAHOONबारिश से इन फसलों को होगा फायदा

शनिवार और रविवार को हुई प्री-मानूसन की बारिश खरीफ की फसलों विशेषकर नरमा, कपास, सब्जियों व फलदार पौधों के लिए फायदेमंद है। इसके अलाव धान लगाने वाले क्षेत्रों में बारिश से भूमि में नमी की अधिकता के कारण पानी की बचत होगी और बारानी क्षेत्रों में ग्वार-बाजरा की बिजाई में करने में सहायक होगी।

अगर दो दिन और हो सकती है बारिश

वहीं हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ. मदन खीचड़ के अनुसार शुक्रवार की रात्रि प्रदेश के मौसम में

बदलाव आया है। पंजाब के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन तथा बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र/डिप्रेशन से एक टर्फ रेखा बन गई है, जिससे बंगाल की खाड़ी की तरफ से आनी वाली मानसूनी हवाओं के कारण यह प्री-मानूसन की बारिश हुई है। उन्होंने कहा कि अगले तीन-चार दिन के बीच राज्य के अधिकतर हिस्सों में गरज चमक व तेज हवाओं के साथ बारिश होने की उम्मीद है।

HRY-RAIN SACHKAHOON

सिरसा में दुकानों के छज्जे वाहनों पर गिरे, सड़कों पर पेड़ गिरे

वहीं सिरसा में शनिवार शाम को आयी भारी आंधी और बारिश से दुकानों के छज्जे गिर गए जिससे नीचे खड़े वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। स्थानीय गीता भवन वाली गली में कई वाहनों का नुक़सान हुआ।

कालांवाली में भेड़-बकरियों पर गिरी आसमानी बिजली

कालांवाली में आसमानी बिजली गिरने से 20 भेड़-बकरियों की मौत हो गई। ये बकरियां कालावाली के खेता राम की थी, खेता राम पास कुल 25 भेड़ बकरी थी । बिजली गिरने के कारण उसकी एक साथ 20 भेड़ बकरी मर गई है। ओढ़ां रोड के नजदीक सूए की पटड़ी पर ये घटना हुई।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।