कई स्थानों पर कई-कई फुट जमा हो गया पानी
- डीसी समेत तमाम अधिकारी पानी में घूमकर सोचते रहे इंतजाम
- यातायात जाम खुलवाने को यातायात पुलिसकर्मी भी पानी में तैनात रहे
- पूरे दिन रुक-रुककर होती रही बरसात ने नहीं दिया पानी निकासी का समय
गुरुग्राम (सच कहूँ/संजय कुमार मेहरा)। रविवार की अलसुबह से हो रही बरसात ने एक बार फिर से गुरुग्राम (Gurgaon) में बाढ़़ जैसे हालात पैदा कर दिए। जहां देखो, वहां पानी नजर आया। दिल्ली-जयपुर नेशनल हाइवे, द्वारका एक्सप्रेस-वे समेत सभी सड़कें पानी में डूबी रहीं। स्वयं डीसी अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ विभिन्न स्थानों पर जलभराव का जायजा लेते रहे। Gurugram News
कुल मिलाकर जलभराव से निपटने के दावे अभी तक फेल ही नजर आ रहे हैं। कई जगह दुपहिया, चारपहिया वाहन बरसाती पानी में डूबे नजर आए। नागरिक अस्पताल सेक्टर-10 के आपातकालीन विभाग समेत कई स्थानों पर जलभराव हो गया। डीसी ने कंपनियों को सोमवार तक कर्मचारियों से वर्क फ्रॉम होम के लिए कहा है। रविवार को सबसे अधिक जलभराव एकलव्य चौक (हीरो होंडा चौक), बसई, सेक्टर-10, जयपुर हाईवे के दोनों ओर सर्विस लेन, सेक्टर-9, अशोक विहार, शीतला माता रोड, सेक्टर-5, लक्ष्मण विहार, धनवापुर रोड, सेक्टर-4/7 रोड पर नजर आया।
पानी में से निकलना लोगों की मजबूरी थी। इसलिए लोग परेशानियों झेलकर भी पानी में से निकल रहे थे। बसई में भी जलभराव काफी रहा। कई बार यहां जलभराव ना होने देने के उद्देश्य से बड़ी पाइन लाइन भी डाली जा चुकी है, लेकिन यहां पानी क्यों भरता है इसका अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है। सेक्टर-10 नागरिक अस्पताल के आपातकालीन विभाग समेत अस्पताल के भीतर तक बरसात का पानी भर गया। अस्पताल के सामने पार्क की दीवार भी बरसात में ढह गई।
एकलव्य चौक है जलभराव का हॉट स्पॉट | Gurugram News
बात करें एकलव्य चौक (हीरो होंडा चौक) की तो यह चौक जलभराव का हॉट स्पॉट है। यहां जयपुर जाने के दौरान फ्लाईओवर शुरू होने से लेकर खत्म होने तक हीरो होंडा कंपनी की लेन पानी से लबालब रही। छोटे बड़े वाहन यहां से रेंगते हुए निकले। काफी जलभराव के कारण पानी में बंद भी हो गए। यहां वाहनों को पुलिसकर्मी धक्का लगाकर एक तरफ करवा रहे थे। कुछ लोग अपनी रेहड़ियों में लोगों को पानी पार करवा रहे थे।
कंपनियों में ड्यूटी पर जाने के लिए कर्मचारी इन रेहड़ियों में बैठकर पानी में से सड़क पार कर रहे थे। सुभाष चौक से एकलव्य चौक की तरफ आने वाले वाहन भी पानी में रेंगते हुए निकले। जयपुर की तरफ खेड़कीदौला-नरसिंहपुर के बीच सर्विस लेने में भरे पानी में निकलने का प्रयास कर रहे दुपहिया वाहन चालकों के वाहन बंद हो गये। उनके लिए और अधिक परेशानी खड़ी हो गई।
इन स्थानों पर अधिक जलभराव हुआ | Gurugram News
गुरुग्राम बस अड्डा, सेक्टर-31, इफको चौक, शंकर चौक, सेक्टर-18, सेक्टर-10, पुराना नागरिक अस्पताल, सेक्टर-10 नागरिक अस्पताल, सेक्टर-9, ईएसआई अस्पताल के सामने की सड़क, धनवापुर गांव, राजेंद्रा पार्क, वजीराबाद, दौलताबाद, धनकोट, गाड़ौली से सेक्टर-10 चौक के बीच जलभराव रहा। एकलव्य चौक का अंंडरपास, इफको चौक अंडरपास, सिगनेचर टावर चौक अंडरपास, राजीव चौक अंडरपास में भी बारिश का पानी भर गया। कई स्थानों पर तो घरों में भी पानी भर गया।
बरसात के बावजूद जिला प्रशासन की टीम लगातार एक्टिव
गुरुग्राम में बरसात से हुए जलभराव की निकासी का कार्य तेज किया। जिला उपायुक्त निशांत कुमार यादव भी सुबह से फील्ड में सक्रिय रहे। वे बरसात के बीच जल निकासी प्रबंधों के इंतजामों की निरीक्षण करते रहे। उनके साथ पब्लिक हेल्थ, एचएससवीपी, सिचांई एवं जल संसाधन विभाग, एमसीजी, एमसीएम तथा जीएमडीए के अधिकारी मौजूद रहे। डीसी ने ताऊ देवीलाल स्टेडियम, हीरो होंडा चौक, नरसिंहपुर, सेक्टर-10 तथा सुभाष चौक आदि स्थानों पर जाकर निरीक्षण किया। डीसी ने बताया कि जल निकासी के लिए अतिरिक्त पम्प सेट लगाए गए हैं।
यह भी पढ़ें:– चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय सिरसा में अब 14 जुलाई तक ले सकते है दाखिला