Weather Update: जयपुर से लेकर चंडीगढ़ तक आंधी के साथ बारिश, कोटा में रहा सर्वाधिक तापमान 42.5 डिग्री सेल्समैन

Weather Update
Weather Update: जयपुर से लेकर चंडीगढ़ तक आंधी के साथ बारिश, कोटा में रहा सर्वाधिक तापमान 42.5 डिग्री सेल्समैन

हिसार (सच कहूँ/संदीप सिंहमार)। Weather Update: उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर दूसरे दिन भी देखने को मिला। दूसरे दिन शनिवार को भरतपुर में कोटा संभाग में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई तो वहीं हरियाणा पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ में भी दोपहर बाद तेज़ हवाओं के साथ बारिश तर्ज की गई। शनिवार को सर्वाधिक अधिकतम तापमान राजस्थान के कोटा में 42.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य तापमान से 3.7 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। बारिश होने के बावजूद भी राजस्थान में गर्मी कम होने का नाम नहीं ले रही है। बाड़मेर में न्यूनतम तापमान 25.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

भारत मौसम विभाग की जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र के बुलेटिन के अनुसार 13 अप्रैल से आगामी 5 दिनों तक मौसम एक बार फिर शुष्क बने रहने की संभावना है। शनिवार को भी राजस्थान राज्य में कहीं कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की वर्षा दर्ज की गई। इस दौरान सर्वाधिक बारिश बहादुरपुर अलवर में 29.0 मिलीमीटर दर्ज की गई। डिस्टरबेंस के प्रभाव से राजस्थान के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 08 से 80 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गई,जिसके कारण ह्यूमस की स्थिति बनी रही। शनिवार को रुक-रुककर जयपुर, भरतपुर, अजमेर, कोटा, जोधपुर, बीकानेर संभाग में केवल छुटपुट स्थानों पर मेघगर्जन व हल्की बारिश हुई।

16 अप्रैल तक राजस्थान में 46 डिग्री तक पहुँच सकता है अधिकतम तापमान

आईएमडी के मुताबिक 13 अप्रैल से आगामी 4-5 दिन मौसम शुष्क रहने तथा तापमान में 3-4 डिग्री बढ़ोतरी होने की संभावना है। जैसलमेर क्षेत्र में 15 अप्रैल को अधिकतम तापमान 44 से 45 डिग्री दर्ज होने की संभावना है। वहीं पश्चिमी राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्रों में 14 अप्रैल से हीटवेव का नया स्पैल शुरू होने की संभावना है। 15-16 अप्रैल को हीटवेव की तीव्रता व क्षेत्र में बढ़ोतरी होने की प्रबल संभावना बनी हुई है। 16 अप्रैल को जोधपुर, बीकानेर संभाग व शेखावाटी क्षेत्र में हीटवेव व कहीं-कहीं तीव्र हीटवेव की संभावना है। इस दौरान सीमावर्ती जिलों में अधिकतम तापमान 45 से 46 डिग्री दर्ज होने की संभावना है।

हरियाणा-पंजाब में भी हुई बारिश | Weather Update

हरियाणा में पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ पंचकूला वी मोहाली में दोपहर बाद 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज आंधी चली। इस आंधी के साथ बारिश भी हुई। शनिवार को हरियाणा के पंचकुला,अंबाला,यमुनानगर,कुरुक्षेत्र करनाल,कैथल,जींद,पानीपत व सोनीपत में बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग के चंडीगढ़ मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अब आगामी 5 दिनों के दौरान हरियाणा में पंजाब में भी मौसम शुष्क बने रहने की संभावना है। इस दौरान तीन से चार डिग्री सेल्सियस तक तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है।

यह भी पढ़ें:– Earthquake: भूकंप के 5 झटकों से कांपी धरती, दहशत में दुनिया