चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। पश्चिमोत्तर क्षेत्र में अगले 48घंटों में हल्की बारिश और कहीं कहीं भारी बारिश या अंधड की संभावना है। मौसम केन्द्र के अनुसार हरियाणा-पंजाब में अगले दो दिन में हल्की बारिश तथा कल कई स्थानों पर और 18 अक्तूबर को कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना है । क्षेत्र में अंधड,गर्जन के आसार हैं। पिछले कुछ दिन में मौसम में आये बदलाव के चलते पारे में एक डिग्री तक की गिरावट आई है। चंडीगढ में अधिकतम पारा 36 डिग्री , अमृतसर 34 डिग्री , लुधियाना 35 डिग्री , पटियाला तथा पठानकोट 36 डिग्री , हलवारा तथा बठिंडा 34 डिग्री ,अंबाला 35 डिग्री, हिसार 36 डिग्री , रोहतक 35 डिग्री , रोहतक 35 डिग्री , गुडगांव 34 डिग्री, भिवानी 33 डिर्ग्री और सिरसा का पारा 34 डिग्री रहा।
केरल में भारी बारिश का कहर, 4 लोगों की मौत, 12 लापता
केरल में शनिवार को भारी बारिश से राज्य के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। घंटों तक मूसलाधार बारिश के बाद हालात इतने खराब हो गए कि कम से कम 4 लोगों की मौत हो गई तो 12 लापता हैं। चिंतित राज्य सरकार ने राहत और बचाव कार्य के लिए सेना और एयर फोर्स से मदद मांगी है। कोट्टयम में हुए भूस्खलन में 12 लोग लापता हो गए हैं तो इडुक्की में कार से सफर कर रहे लोग पानी में बह गए। बाद में इनका शव बरामद हुआ। दोनों की अभी पहचान नहीं हुई है। पथानामथिट्टा और कोट्टायम में भी दो लोगों की मौत हुई है। मौसम विभाग ने छह जिलों कोट्टायम, पथानामथिट्टा, त्रिशूर, एनार्कुलम, इडुक्की और पलक्कड़ के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।