हरियाणा में तेज हवा के साथ बारिश, मिली राहत

Rain, Wind, Water logging, relief, Haryana

पानीपत: प्रदेश में बुधवार को भी तेज हवा के साथ बरसात हुई। कहीं तेज तो कहीं बूंदाबांदी। महेंद्रगढ़ में सर्वाधिक 43 एमएम (मिलीमीटर) और भिवानी के चांग क्षेत्र में 40 एमएम वर्षा दर्ज की गई। कई जलभराव की स्थिति बन गई।

खंभे व तारें टूटने से बिजली आपूर्ति प्रभावित

नारनौल, सिरसा, अम्बाला, यमुनानगर में तेज हवा चली और बूंदाबांदी हुई। कुछ क्षेत्रों में खंभे व तारें टूटने से बिजली आपूर्ति प्रभावित रही। तेज हवा और बारिश के कारण अधिकतम तापमान 5 दिन में ही 16 डिग्री सेल्सियस तक कम हो चुका है।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।