Rajasthan Weather Update: गर्मी के रौद्र रूप पर भारी पड़ेगी बारिश, 5 जिलों के लिए अलर्ट जारी!

Rajasthan Weather Update

Rajasthan Weather: जयपुर (सच कहूँ/हरदीप सिंह)। बेशक उत्तर भारत में गर्मी का प्रकोप भयंकर उफान पर है लेकिन राजस्थान में गर्मी के भीषण तेवर को ठंडा करने केलिए बरसात अपना करिश्मा दिखा सकती है। वैसे तो जब-जब भी राजस्थान का मौसम क्लीन एवं क्लीयर रहता है तब तब गर्मी अपना रौद्र रूप दिखाने से पीछे नहीं हटती। शुक्रवार 3 मई की बात करें तो प्रदेश के अधिकतर जिलों का मौसम देखने में साफ लग रहा था तो ऐसे में तापमान भी 2 से 3 डिग्री सेल्सियस ऊपर चढ़ गया। इस दौरान राजस्थान के 10 जिलों का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस या इससे ऊपर दर्ज किया गया। सर्वाधिक 42.1 डिग्री सेल्सियस तापमान जैसलमेर में दर्ज किया गया। Rajasthan Weather Update

इसी प्रकार सवाई माधोपुर, जालौर और बाड़मेर का तापमान भी 41 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया। लेकिन आज शनिवार की बात करें तो इस गर्मी के प्रचंड तांडव को कम करने के लिए बरसात अपना कमाल दिखा सकती है और लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है। मौसम विभाग की मानें तो शनिवार को राजस्थान के 5 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के कारण बीकानेर, जोधपुर, हनुमानगढ़, जैसलमेर व श्रीगंगानगर में बारिश की अपार संभावनाएं दर्शाई गई हंै।

जैसलमेर को छोड़कर अन्य जिलों में तापमान सामान्य | Rajasthan Weather Update

बेशक राज्य के सभी जिलों का तापमान बढ़ा हुआ हो, लेकिन अधिकतम तापमान अभी भी सामान्य से कम ही है। केवल जैसलमेर को छोड़ दें तो अन्य सभी जिलों का तापमान सामान्य से कम दर्ज किया गया। अन्य जिलों में भी तापमान सामान्य से कम ही रहा है।

3 दिन बाद फिर दिखाएगी गर्मी अपना रौद्र रूप | Rajasthan Weather Update

कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के कारण शनिवार 4 जून को प्रदेश के 5 जिलों में बारिश की संभावना से मौसम विभाग के अनुसार इंकार नहीं किया जा सकता। मौसम विभाग द्वारा जिन 5 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, उनमें विशेष तौर पर बीकानेर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जोधपुर और गंगानगर शामिल हैं। बताया जा रहा है कि इस कमजोर पश्चिमी विक्षोभ का असर रविवार तक रहने की संभावना है। तदोपरांत मौसम फिर क्लीन एवं क्लीयर होने के आसार हैं, और जब यह मौसम साफ होगा तो गर्मी फिर से अपना भीषण रूप धारण करके लोगों पर अपना कहर बरपाएगी।

मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट का बड़ा फैसला!