पटियाला में कहर बपरा रहा बारिश का पानी, घग्गर और बड़ी नदी बने श्राप
- सोमवार सुबह पटियाला में हुई 140 एमएम बारिश | Heavy Rain
पटियाला (सच कहूँ/खुशवीर सिंह तूर)। पटियाला में सोमवार सुबह से दोपहर तक लगातार बारिश (Rain) जारी रही, जिससे स्थिति और भी बिगड़ गई। जिले में 140 एमएम बारिश दर्ज की गई है। इसके साथ ही जिले में बह रही घग्गर सहित अन्य नदियों-नालों में पानी का स्तर खतरे के निशान से ऊपर बहता हुआ ओवरफ्लो होकर भारी तबाही मचा रहा है। जिले में धान की हजारों एकड़ फसल पानी में डूब गई है, जिससे किसानोंं के चेहरों पर फसल बर्बाद होने से मायूसी छागई है। जिले के हलका घनौर, सनौर आदि क्षेत्रों में दूर-दूर तक पानी ही पानी दिखाई दे रहा है। Heavy Rain
जानकारी के अनुसार पटियाला में सुबह से दोपहर तक तेज बारिश हुई, जिससे हर तरफ पानी ही पानी जमा हो गया। बारिश से पीछे से पानी अधिक आने से गांव सराला कलां के पास घग्गर दरिया में पानी का स्तर खतरे के निशान से 4 फुट्ट ऊपर चल रहा है। कल यहां पानी का स्तर 14 फुट के पास था। यहां खतरे का निशान 16 फुट पर है, जबकि आज घग्गर में पानी का स्तर 20 फुट पर पहुंच गया है। पीछे से लगातार पानी आने से पानी का स्तर बढ़ रहा है, जिस कारण यह क्षेत्र घनौर और सनौर के देवीगढ़, भुनरहेड़ी आदि क्षेत्रों में कहर बरपा रहा है। देवीगढ़ के लगभग 48 गांवों का देवीगढ़ से संपर्क टूट गया है। क्योंकि यहां बनी साईफनों में कई फुट पानी भर गया है और सड़कें अलोप हो गई हैं।
वहीं पटियाला शहर के नजदीक से गुजरने वाली बड़ी नदी 4 फुट से ज्यादा खतरे के निशान से ऊपर चल रही है। यहां खतरे का निशान 12 फुट पर है जबकि यहां पानी का स्तर 16.2 फु ट पर पहुंच गया है। पानी का स्तर बढ़ने से यह नदी ओवरफ्लो होकर शहर के विभिन्न क्षेत्रों को पानी से भर रही है। इसी तरह ही ढकानसू नाला, टांगरी नदी, पच्ची दरां आदि में भी पानी का स्तर बढ़ने से आसपास के खेतों में तबाही मचा रहा है। वहीं जिला प्रशासन लोगों को जागरूक कर रहा है कि वह पानी वाली जगहों पर न जाएं और अपना ख्याल रखें। हलका घनौर, सनौर और पटियाला देहाती के किसानोंं का कहना है कि उन्होंने महंगे भाव की लेवर, पनीरियां आदि बीजकर अपना धान लगाया था और इस में खाद पर खर्च किया
था, लेकिन बारिश ने सब बर्बाद कर दिया है। इसलिए सरकार उनको मुअवाजा अदा करे। Heavy Rain
पटियाला जिले के कृषि अधिकारी डॉ. गुरनाम सिंह का कहना है कि समाना और नाभा का एरियां छोड़कर बाकी जिले के खेतों में पानी भरा हुआ है और दो-तीन दिन बाद पानी के उतरने के बाद खराब की रिपोर्ट की तैयार की जाएगी।
नरवाना ब्रांच नहर में आई दरार | Heavy Rain
घनौर हलके में से गुजरती नरवाना ब्रांच नहर में आज सुबह दरार आ गई, जिस कारण लोगों में सहम पैदा हो गया। जिला प्रशासन द्वारा इस दरार को कुछ ही समय बाद भर दिया गया, जिससे और नुकसान से बचाव हो गया। पानी ज्यादा होने से ओवरफ्लो हो रहा है।
राजपुरा थर्मल प्लांट में घुसा पानी
कल शाम को राजपुरा थर्मल प्लांट में भी पानी घुस गया। जिससे इस थर्मल प्लांट के बंद होने का खतरा पैदा हो गया था। इस दौरान इस थर्मल प्लांट का एक यूनिट बंद करना पड़ा। अए यहां पानी में गिरावट आई है। राजुपरा थर्मल प्लांट के अधिकारियों का कहना है कि कल रात को काफी प्रयासों के बाद यहां पानी निकालने की कोशिश की गई। उन्होंने बताया कि आज हालात कुझ बेहतर हैं और प्लांट को जाती सड़क भी काफी प्रभावित हुई है।
पानी के तेज बहाव के पास न जाएं: सेहत मंत्री |Heavy Rain
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने पटियाला की बड़ी नदी सहित पटियाला देहाती हलके के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होंने लोगों को किसी भी तरह ही अफवाहों न फैलाने और न ही अफवाहों पर यकीन करने के लिए कहा। उन्होंने लोगों को सलाह दी कि वह पानी के तेज बहाव के पास न जाएं। उन्होंने कहा कि सरकार और प्रशासन लोगों के बिल्कुल साथ है और हर मदद के लिए तैयार है।
यह भी पढ़ें:– ब्यास नदी में रेस्क्यू की दिल दहलाने वाली आई तस्वीरें