हर बार की तरह अस्पताल के बेसमेंट में भरा बरसाती पानी

Hospital

इमारत के साथ रिसाव होकर भरता है पानी

  • देखरेख के जिम्मेदार अधिकारी भी नहीं देते कोई ध्यान

गुरुग्राम(संजय कुमार मेहरा)। शहर के सेक्टर-10 में बने नागरिक अस्पताल पर गुरुग्राम के लाखों लोगों का इलाज करके उन्हें ठीक करने की जिम्मेदारी है, लेकिन यह अस्पताल अपना इलाज नहीं कर पा रहा है। हर बार की तरह इस बार भी अस्पताल के बेसमेंट में बरसाती पानी भर गया, जिसे सफाईकर्मी निकालने में लगे रहे।

नागरिक अस्पताल सेक्टर-10 आलीशान इमारत बरसात के कारण जर्जर होती जा रही है। इमारत के चारों ओर से पानी कच्ची जगह पर पानी जमा होने से यह पानी नीचे नींव में जाती है। बेसमेंट में डेंंगू वार्ड के सामने काफी पानी भर गया। वहां पर पानी निकालने में लगे कर्मचारियों ने बताया कि यह पानी सीढि?ों की तरफ से आता है। ऊपर कच्ची जगह से पानी दीवार के साथ से नीचे आकर यहां भर जाता है। इसको ठीक नहीं किया जा रहा। यहां पानी के रिसाव के कारण एक तरह से इमारत भी कमजोर होती जा रही है।

सिर्फ दिखावे के लिए अस्पताल को चमकाते हैं…

अस्पताल में जब कभी किसी टीम का या चंडीगढ़ से अधिकारियों का दौरा होता है तो अस्पताल को उन्हें दिखाने के चमकाया जाता है। हाल ही में कायाकल्प की टीम का दौरा था। अस्पताल को उसमें नंबर मिलने थे। इसलिए कई दिन पहले ही अस्पताल के कोने-कोने को चमकाने काम शुरू कर दिया गया। शौचालयों में हाथ धोने के लिए डिस्पेंसर आदि लगाकर उनमें लिक्विड साबुन भरा गया।

अस्पताल में दिन में कई-कई बार सफाई की जाती रही। अधिकारी भी इन दिनों भागदौड़ करते नजर आए। एक तरह से कारपोरेट अस्पताल की तरह से नागरिक अस्पताल को दिखाने का प्रयास किया गया। सामान्य दिनों में इस तरह की कोई व्यवस्था यहां नजर नहीं आती। बेसमेंट में एक बार पानी भरने से लाखों रुपये की दवाइयां तक खराब हो गई थी।

डीएमएस बोले, ऊपर चिट्ठी लिखी हुई है…

नागरिक अस्पताल के उप-चिकित्सा अधीक्षक (डीएमएस) डा. मनीष राठी ने भी माना कि यहां हर बार बारिश में पानी भरता है। कई साल से वे ऐसा देख रहे हैं। कई बार पीएमओ ने ऊपर चिट्ठी लिखी है। फिर से मैडम से बात करके रिमांडर भेजेंगे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।