-
गुजरात में आपातकालीन सेवाएं अलर्ट पर
नई दिल्ली (एजेंसी)। अब तक के सबसे गर्म दिन का सामना करने के एक दिन बाद मंगलवार को दिल्ली-एनसीआर वासियों ने थोड़ी राहत महसूस की। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम के कुछ इलाकों में हल्की हवाओं के साथ बारिश की फुहार पड़ी। इसी बीच अरब सागर के दक्षिण-पूर्वी और पूर्वी-मध्य क्षेत्र के ऊपर बन रहा चक्रवाती तूफान ‘वायु’ 11 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर-उत्तरपश्चिम क्षेत्र की ओर बढ़ रहा है। भारतीय मौसम विभाग ने मंगलवार को एक बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी। तूफान ‘वायु’ अभी लक्षद्वीप से 410 किलोमीटर, मुंबई से 600 किलोमीटर तथा गुजरात से 740 किलोमीटर की दूरी पर बना हुआ है। तूफान के अगले 24 घंटों के दौरान भीषण चक्रवाती तूफान का रूप लेने की आशंका है।
-
गर्मी के कारण ट्रेन में 4 यात्रियों ने तोड़ा दम
देश भर में जारी भीषण गर्मी ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों पर भी कहर बरसाने लगी है ऐसे ही एक घटनाक्रम में नई दिल्ली से तिरूअंतपुरम जा रही केरला एक्सप्रेस में दम घुटने से चार यात्रियों की मौत हो गयी है। अधिकारी मनोज कुमार ने मंगलवार को बताया कि केरला एक्सप्रेस के स्लीपर कोच एस -8 और एस-9 में मौजूद कुछ यात्रियों की तबीयत खराब होने की जानकारी सोमवार देर शाम झांसी डिप्टी एसएस को मिली थी जिसके बाद ट्रेन के पहुंचते ही यात्रियों की स्टेशन पर पहले से ही मौजूद चिकित्सकों ने जांच की लेकिन जिन चार लोगों की हालत खराब थी ,डॉक्टरों ने उनमें से तीन एस-8 में सफर कर रहे पाच्या (80), बालकृष्ण (67) और एस -9 में सफर कर रही धनलक्ष्मी (74) को मृत घोषित कर दिया।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।