अगले चौबीस घंटों में हल्की बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने के आसार

Weather

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा के कुछ इलाकों में पिछले चौबीस घंटों में जोरदार बारिश हुई तथा कल तक पश्चिमोत्तर में कहीं कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी के आसार हैं। मौसम केन्द्र के अनुसार क्षेत्र में अगले चौबीस घंटों में कहीं कहीं बूूंदाबांदी होने के आसार हैं । उसके बाद मौसम खुश्क रहेगा। हरियाणा के गुडगांव में 44 मिलीमीटर, भिवानी 35मिमी, सरसा पांच मिमी, हिसार तीन मिमी , नारनौल 8 मिमी ,रोहतक 22 मिमी सहित कुछ स्थानों पर बारिश या बूंदाबांदी हुई।

चंडीगढ़ का पारा 24 डिग्री , अंबाला 21 डिग्री , हिसार 20 डिग्री , नाहन 18 डिग्री , रोहतक 19 डिग्री , भिवानी 19 डिग्री , सरसा 24 डिग्री , करनाल 22 डिग्री , गुडगांव 18 डिग्री ,दिल्ली में 18 मिमी बारिश हुई तथा पारा 18 डिग्री , श्रीनगर तीन मिमी तथा पारा नौ डिग्री, जम्मू 20 डिग्री रहा। हिमाचल प्रदेश में भुंतर का पारा 13 डिग्री , धर्मशाला 15 डिग्री , मंडी 16 डिग्री , शिमला 14 डिग्री , सुंदरनगर 16 डिग्री , कांगडा 17 डिग्री , मनाली 10 डिग्री , नाहन 20 डिग्री , सोलन 15 डिग्री, कल्पा पांच डिग्री रहा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।