नई दिल्ली। मई का महीना शुरू हो गया है। हरियाणा, पंजाब, (Delhi Weather) राजस्थान समेत देश के विभिन्न राज्यों में बारिश हो रही है। वहीं सोशल मीडिया पर तरह-तरह के कॉमेंटस शेयर किए जा रहे हैं। कोई कह रहा है कि एसी चलाए कि हीटर? तो किसी ने कहा गर्मी में ठंडा-ठंडा, कूल-कूल। आपको बता दें कि मई का महीना शुरू हो गया है लेकिन गर्मी का नामो निशान नहीं है।
24 घंटों में बारिश और आंधी की संभावना | Weather
दिल्ली-एनसीआर ही नहीं, देश के अन्य हिस्सों में भी भारी बारिश देखने को मिल रही है। उत्तराखंड, महाराष्ट्र, केरल, यूपी समेत कई राज्यों में बेमौसम बारिश ने हालत खराब कर दी है। भारी बर्फबारी के चलते केदारनाथ यात्रा 3 मई तक रोक दी गई है। जम्मू एवं कश्मीर में अगले 24 घंटों में बारिश और आंधी की संभावना है। एक नए पश्चिमी विक्षोभ के चलते राजस्थान के अधिकतर हिस्सों में आंधी बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है। एक और नया पश्चिमी विक्षोभ दो मई से सक्रिय हो रहा है।
https://twitter.com/sri_ashutosh08/status/1652936726212665345?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1652936726212665345%7Ctwgr%5Ea331b4ad035360d7a4fb6dc0e3699bc373901087%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.aajtak.in%2Ftrending%2Fstory%2Fac-or-heater-flood-of-memes-on-social-media-after-heavy-rains-in-may-delhi-ncr-tstf-1685972-2023-05-01
#DelhiRains pic.twitter.com/BB60dhfKzl
— aashish kumar (@aashishusms) May 1, 2023
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।