भारी बरसात से जलथल हुई सीएम सिटी

Rain
Rain

मौसम हुआ खुशनुमा, लोगों को गर्मी से मिली राहत | Rain

  • बरसात ने नगर-निगम द्वारा किए गए प्रबंधों की खोली पोल

पटियाला(नरेन्द्र सिंह चौहान)। मुख्यमंत्री शहर में आज सुबह 10 बजे के करीब हुई भारी बारिश (Rain) ने शहर की सड़कों पर शहरों को जलथल कर रख दिया है। इस बारिश ने नगर निगम द्वारा किए गए प्रबंधों की पोल खोल कर रख दी है। बारिश का पानी किसी तरफ निकलने की बजाय कई घंटों तक सड़कों पर जमा हो गया। बता दें कि बीते दिनों दौरान गर्मी के कारण तापमान में वृद्धि हो रही थी व लोगों को गर्मी से राहत दिलाने के लिए कूलर, एसी का सहारा लेना पड़ रहा था।

प्रतिदिन के कामकाज पर जाने वाले लोगों को करना पड़ा परेशानियों का सामना | Rain

कल रात को शहर के आसपास बन रहे काले बादलों ने गर्मी में और भी वृद्धि कर दी, लेकिन आज सुबह 10 बजे के करीब हुई भारी बरसात ने जहां शहर वासियों को गर्मी से राहत दिलाई, वहीं इस बरसात ने नगर निगम की तरफ से किए गए प्रबंधों की पोल खोल कर रख दी। उल्लेखनीय है कि नगर निगम प्रशासन की तरफ से बीते कुछ दिनों दौरान एक प्रैस नोट जारी किया गया था कि शहर के कुछ हिस्सों को छोड़कर कहीं भी बरसात का पानी जमा नहीं होगा व नही सड़कों पर अधिक पानी जमा होता है।

नगर निगम के इन दावों की आज आधे घंटे हुई बरसात ने पोल खोल कर रख दी है व शहर के निचले क्षेत्रों सहित शहर के बस स्टैंड, शेरा वाला, धर्मपुरा बाजार, राघो माजरा, छोटी बारादरी आदि स्थानों पर हुई बरसात के पानी से लबालब भर गई व इस बरसात के कारण प्रतिदिन अपने कामकाज पर जाने वाले लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। इस मौके लोग यह भी कहते देखे गए कि अगर मुख्यमंत्री के शहर की यह दशा है तो पंजाब के अन्य जिलों का पता नहीं क्या होना है?

बरसात से धान की फसल को न नुक्सान न फायदा : किसान | Rain

  • किसान लखवीर सिंह, नछतर सिंह, हाकम सिंंह, जरनैल सिंह आदि के साथ बातचीत की गई
  • उन्होंने कहा कि इस बरसात से न ही धान की फसल को कोई नुकसान है व न ही इसका फायदा है।
  • उनका कहना है कि अगर अधिक बरसात होती है तो जरूर नुक्सान होना था
  • क्योंकि धान की फसल भी पक रही है व अधिक बरसात व अंधेरी चलने से यह फसल खराब हो जाती है
  • जिससे किसानों का भारी नुक्सान होती है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।