चंडीगढ़ (एजेंसी)। पंजाब और हरियाणा के अधिकतर हिस्सों में तेज हवा के साथ आज बारिश हुई। बारिश से सरसा, फतेहाबाद के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में भी गर्मी से राहत मिली है। गौरतलब है कि मौसम विभाग ने आज पश्चिमोत्तर क्षेत्र में तेज हवा ,ओले तथा गरज के साथ छींटे या बारिश की संभावना जताई थी।
मौसम विभाग ने आज से पांच मई तक राज्य के मैदानी व मध्यपर्वतीय क्षेत्रों में गरज के साथ भारी बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी दी है। इसे लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। शिमला, सोलन, मंडी, कुल्लू, चंबा और सिरमौर जिले के लिए तीन दिन येलो अलर्ट रहेगा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।