Delhi Rains: दिल्ली एनसीआर में बारिश! आईएमडी ने दी ये चेतवानी!

Delhi Rains
Delhi Rains: दिल्ली एनसीआर में बारिश! आईएमडी ने दी ये चेतवानी!

नई दिल्ली, (एजेंसी)। आज गुरुवार को दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश का समाचार प्रकाश में आया है। इसकी जानकारी केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने देते हुए बताया कि दिल्ली में गुरुवार की सुबह हल्की बारिश हुई और साथ हवा की गुणवत्ता भी ‘खराब’ रही। सुबह के करीब 6 बजे औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 262 दर्ज किया गया। Delhi Rains

एक मीडिया रिपोर्ट में भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने आज पूरे दिन हल्की बारिश की संभावना जताई है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 22 डिग्री सेल्सियस और 12 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान लगाया है। साथ ही कम तापमान के कारण कोहरे ने स्थिति को और भी जटिल बना दिया है, जिसकी वजह से सुबह सुबह कम दिखाई दिया। शहर में घने कोहरे की वजह से इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर कई उड़ानें देरी से चल रही हैं।

बारिश के बावजूद, दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में एक्यूआई का स्तर चिंताजनक बना हुआ है। जिसमें आनंद विहार (320), जहांगीरपुरी (317), विवेक विहार (305), वजीरपुर (289), ओखला फेज-2 (269), रोहिणी (298), अशोक विहार (291), पटपड़गंज (287), पूसा (268), आईटीओ (263), नजफगढ़ (234), आर के पुरम (249) और शादीपुर (203) एक्यूआई दर्ज की गई। Delhi Rains

Pushpak Express Accident: महाराष्ट्र के जलगांव में भयानक ट्रेन हादसा, आग की अफवाह से चलती ट्रेन से क…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here