झुलसाती आफत से Rain ने दी राहत, आई तापमान में गिरावट

Rain
Rain झुलसाती आफत से Rain ने दी राहत, आई तापमान में गिरावट Sirsa

सरसा। शनिवार शाम हरियाणा के जिला सरसा में तेज हवाओं के साथ हुई बारिश (Rain) ने लोगों को गर्मी से राहत दिलाते हुए मौसम को खुशनुमा बना दिया। अत्यंत झुलसाती गर्मी के बीच में हुई बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। सरसा के डेरा सच्चा सौदा शाह सतनाम जी धाम में शनिवार को चिलचिलाती धूप और झुलसाती गर्मी के बीच तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई जिससे कई दिनों से पड़ रही भारी गर्मी से लोगों को काफी राहत मिली है। जून महीने की गर्मी के तीखे तेवर के बीच हुई इस बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। Rain

मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया है कि चरखी दादरी, भिवानी, झज्जर, रोहतक, हिसार, फतेहाबाद, सोनीपत, पानीपत, करनाल, जींद, कैथल, कुरुक्षेत्र के बहुत से हिस्सों में तेज हवाओं और बिजली कड़कने के साथ आंधी और बारिश आने की संभावना है। इस दौरान हवा की गति 40-60 किलोमीटर तक रह सकती है। उधर मौसम विभाग ने टोहाना से लेकर पानीपत तक ओरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की मानें तो एक नया विक्षोभ 11 जून की रात से हरियाणा में प्रभावी होगा जिससे 12 व 13 जून को अधिकतर जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई जा रही है। Rain