चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब में आज से बारिश(Rain) होने तथा हरियाणा में नौ फरवरी को बारिश के आसार हैं। सोमवार को क्षेत्र में मौसम साफ रहा लेकिन हल्के बादल भी रहे। मौसम केन्द्र के अनुसार अगले 24 घंटों के बाद बारिश होने तथा कहीं-कहीं गरज-चमक की संभावना है। क्षेत्र में कोहरा तथा शीतलहर के आसार हैं। चंडीगढ़ में सुबह तेज धूप ने सर्दी से राहत दिलाई लेकिन दोपहर बाद हल्के बादलों के आने से मौसम ठंडा हो गया।
शहर में पारा आठ डिग्री सेल्सियस रहा। पंजाब में मौसम सर्द रहा तथा आज से बारिश(Rain) के आसार हैं। लुधियाना, अमृतसर, पटियाला, गुरदासपुर और बठिंडा का पारा क्रमश: सात डिग्री, फरीदकोट आठ डिग्री और पठानकोट 10 डिग्री रहा। हरियाणा में मौसम शुष्क रहेगा तथा कहीं- कहीं कोहरा और कोल्ड डे रहा। अंबाला का पारा आठ डिग्री, हिसार नौ डिग्री, करनाल सात डिग्री, नारनौल नौ डिग्री, रोहतक 10 डिग्री, गुडगांव आठ डिग्री, भिवानी सात डिग्री, सिरसा नौ डिग्री सेल्सियस रहा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।