चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज) हिमाचल प्रदेश में हिमपात के कारण मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ गयी । पश्चिमोत्तर क्षेत्र में पिछले चौबीस घंटों में कहीं कहीं बूंदाबांदी होने से भी मौसम ठंडा रहा । पांच से छह दिसंबर को कुछ स्थानों पर बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है।
मौसम केन्द्र के अनुसार क्षेत्र में आज कहीं कहीं बूंदाबांदी के बाद कल मौसम खुश्क रहेगा और अगले दो दिन फिर मौसम खराब रहने की संभावना है। सात दिसंबर को कहीं कहीं घने कोहरे के आसार हैं। क्षेत्र में बादल छाये रहने के कारण पारे में उछाल दर्ज किया गया तथा चंडीगढ और अंबाला का पारा 14 डिग्री ,हिसार सात डिग्री , करनाल 12 डिग्री , नारनौल नौ डिग्री , रोहतक 12 डिग्री ,भिवानी 11 डिग्री , सिरसा नौ डिग्री रहा ।
बर्फ की सफेद चादर से ढकी लाहौल-स्पीति की सड़कें
सर्दी का मौसम शुरू होते ही हिमाचल प्रदेश के मौसम का मिजाज भी बदला हुआ है। लाहौत स्पीति में एक बार फिर से बर्फबारी शुरू हो गई है। रोहतांग दर्रा और उसके आस-पास के इलाकों में भी बर्फबारी हो रही है। वहीं किल्लू में दो दिनों से बादल छाए हुए हैं। मौसम के बदलते मिजाज को लेकर हिमाचल प्रदेश प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है। दिसंबर शुरू होते ही राज्य के तापमान में गिरावट भी शुरू हो गई है। वहीं बर्फबारी का दौर भी जारी है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।