Sirsa Weather Update: बरसात बनी सिरदर्द, चौकों पर पानी ही पानी, लगा जाम

Sirsa Weather Update
Sirsa Weather Update: बरसात बनी सिरदर्द, चौकों पर पानी ही पानी, लगा जाम

Sirsa Weather News: सरसा (सच कहूँ न्यूज)। मौसम ही पहली बारिश ने स्थानीय बारिश की पोल खोल कर रख दी। शहर के परशुराम चौक, जनता भवन रोड, बस स्टैंड चौक, शिव चौक, जगदेव सिंह चौक आदि चौकों पर बारिश के कारण जाम की स्थिति देखी गई। शहरवासियों का आरोप है कि बरसाती पानी की निकासी के नाम पर बन रहे ड्रेनेज सिस्टम के नाम पर परशुराम चौक के आसपास कई महीनों खुदाई का कार्य जारी है। Sirsa Weather Update

खुदाई की कछुआ गति पर दुकानदारों ने जताया रोष

शहर में कई जगह पर सीवरेज पाइप डालने का काम शुरू है तो कहीं बरसाली नाला बनाने का काम शुरू है। इस वजह से सड़कों को उखाड़ कर छोड़ा हुआ है। काम पूरा होने के बाद भी सड़कें नहीं बनी। परशुराम चौक के आसपास के दुकानदार इस बात से परेशान है कि खुदाई का काम कछुआ गति से जारी है और पूरा होने का नाम नहीं ले रहा जिससे उनका व्यापार प्रभावित हो रहा है। इसी प्रकार अनाज मंडी में भी ठेकेदारों ने सड़क बनाने के लिए गड्डे खोदे गए लेकिन उनका भरा नहीं। इस परिस्थिति में एक ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे को लेकर स्थानीय लोगों ने प्रशासन से आग्रह किया है कि तुरंत इन गड्डों को भरा जाए।

कहीं जलभराव, कहीं धंसी सड़कें: | Sirsa Weather Update

बरसात के कारण पूरे शहर में कहीं शहर की सड़कें धंस गई और कहीं जलभराव से पुलिस को रूट डायवर्ट करना पड़ा। कई जगह पर सड़कों किनारे वाहन धंस गए। वाहन चालकों को काफी परेशानी हुई। ऐसे ही एक स्कूल बस सड़क के बीचोंबीच धंस गई।

शुक्रवार शाम को भी स्टाफ को छोडऩे बस सरसा आ रही थी। तभी शहर में परशुराम चौक के पास पहुंचने पर बस सड़क के बीचोंबीच धंस गई। हालांकि, बस में ड्राइवर व एक अन्य स्टाफ था। बस से नीचे उतरकर देखा तो एक साइड के दोनों टायर सड़क पर जमीन में नीचे धंसे हुए थे। उसी समय ड्राइवर व स्टाफ बस को छोड़कर नीचे उतर गए। कुछ देर बाद सड़क कई जगह से धंस गई। जेसीबी को बुलाया और बस को बाहर निकाला।

सीवरेज ओवरफ्लो की समस्या पर डीसी से मिले चेयरमैन:

वहीं सरसा नगर परिषद के भाजपा चेयरमैन वीर शांति स्वरूप ने शहर में सीवरेज और टूटी सड़कें के धंसने की शिकायत पर संज्ञान लिया। इस दौरान परशुराम चौक के समीप चल रहे निर्माण कार्य के निरीक्षण के लिए रवाना हुए और वहां पर एसडीओ संदीप, जेई देवकरण, जेई प्रवीन, एमई अनिल मोहिल, सुपरवाइजर सुभाष शर्मा, जेइ गुरप्रीत व ठेकेदार सुरजीत को मौके पर बुलाया और दिशा निर्देश दिए।

उन्होंने लोगों की समस्या को जाना और डीसी शांतनु शर्मा से मिले। डीसी ने आश्वासन दिया कि पब्लिक हेल्थ को स्टाफ व सुविधा उपलब्ध कराएंगे, ताकि नगरपरिषद के साथ मिलकर काम किया जा सकें। शहर के वार्ड 28, वार्ड 7 और कई वार्डों में सीवरेज ओवरफ्लो होने और बैक मारने की समस्या रही। चेयरमैन पब्लिक हेल्थ अफसरों को फोन करते रहे, पर कोई रिस्पांस नहीं मिला। आखिर परिषद की टेक्निकल टीम और सुपरवाइजर को मौके पर बुलाया। Sirsa Weather Update

Gold News: पीला सोना बर्बाद!, फसलों को भी नुकसान