हरियाणा, राजस्थान, पंजाब में बारिश के साथ ओलावृष्टि

Rain-and-Hail

Rain and Hail | अगले चौबीस घंटों में कहीं कहीं गरज के साथ ओलावृष्टि होने तथा भारी बारिश की संभावना

चंडीगढ़। पिछले 24 घंटों के दौरान पंजाब, हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर, उत्तरी राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के उत्तरी हिस्सों में कुछ स्थानों पर बारिश के साथ ओलावृष्टि (Rain and Hail) हुई। मौसम केंद्र के अनुसार अगले चौबीस घंटों में कहीं कहीं गरज के साथ ओलावृष्टि होने तथा भारी बारिश की संभावना है।

बारिश की गतिविधियां देखने को मिली | Rain and Hail

राजस्थान के पूर्वी और उत्तरी इलाकों में खासतौर पर अलवर, भरतपुर, चूरू और झुंझुनूं में कुछ स्थानों पर ओले भी गिरे हैं। पंजाब से पश्चिमी उत्तर प्रदेश तक एक ट्रक बना हुआ था जिसकी वजह से इन भागों में मौसम अचानक बदल गया था और यह बारिश की गतिविधियां देखने को मिली।

  • अगले दो दिनों तक उत्तर भारत के मैदानी राज्यों में और अधिक वर्षा की संभावना है।
  • तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि होने के भी आसार हैं।
  • जम्मू कश्मीर के पास एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ पहुंचा है और
  • विक्षोभ प्रभाव से विकसित हुआ चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र राजस्थान पर आ गया है।
  • पंजाब से हरियाणा होते हुए पूर्वी उत्तर प्रदेश तक ट्रक भी सक्रिय है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।