Tamil Nadu Weather Alerts: चेन्नई (एजेंसी)। आज बुधवार को तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में भारी बारिश हो सकती है, भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने शहर व 11 अन्य जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। एक मीडिया रिपोर्ट में मौसम के पूवार्नुमान अनुसार,13 नवंबर दिन बुधवार को चेन्नई, चेंगलपट्टू, तिरुवल्लूर, कांचीपुरम, रानीपेट, कन्याकुमारी, तिरुनेलवेली, थूथुकुडी, तेनकासी, रामनाथपुरम, विरुधुनगर और मदुरै में भारी बारिश होने की आशंका जताई गई है। इतना ही नहीं तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में बिजली चमकने के साथ ही आंधी-तूफान की भी आशंका जताई गई है।
चेन्नई में स्कूलों की छुट्टी घोषित
रिपोर्ट में आईएमडी के हवाले से बताया गया है कि प्रशासन ने मंगलवार 12 नवंबर को तमिलनाडु के चेन्नई में स्कूल की छुट्टी घोषित कर दी। अभी तक बुधवार, 13 नवंबर को स्कूल की छुट्टी के बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
आईएमडी मौसम अपडेट
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने केरल और माहे, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, रायलसीमा, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम में भारी बारिश के लिए अलर्ट जारी किया है। Tamil Nadu Weather
Supreme Court: बुलडोजर चलाने का खामियाजा भुगतेंगे अधिकारी: सुप्रीम कोर्ट