सच कहूँ/संदीप सिंहमार, हिसार। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से हुई बारिश(Rain) से संपूर्ण उत्तर भारत में एक बार फिर ठंड बढ़ गई है। बुधवार देर रात से ही दिल्ली-एनसीआर सहित हरियाणा, उत्तर प्रदेश,झारखंड व बिहार में भी कहीं हल्की तो कहीं मध्यम स्तर की बारिश हुई। वर्तमान में हुई बारिश के कारण एक तरफ जहां ठिठुरन बढ़ी है तो दूसरी तरफ राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली के लोगों को प्रदूषण से राहत भी मिली है। इस दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान नजदीक रहने के कारण व तेज हवाओं की वजह से दिन भर लोग ठिठुरे रहे।
भारत मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव को देखते हुए उत्तर भारत में येलो अलर्ट जारी किया है। भारत मौसम विभाग के अनुसार आगामी 2 दिनों तक मौसम इसी तरह परिवर्तनशील बना रहेगा इस दौरान मैदानी क्षेत्रों में जहां बारिश(Rain) होगी तो वही पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी होगी। वीरवार को भी चम्बा,स्पीति, कुल्लू व शिमला सहित साथ लगते क्षेत्रों में भारी बर्फबारी हुई। भारत मौसम विभाग के अनुसार 4 फरवरी को भी पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में व्यापक रूप से हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी की संभावना है। तो वही दिल्ली एनसीआर के साथ लगते राज्यों में बारिश की भी संभावना बनी रहेगी। इस दौरान तेज हवाओं के साथ बारिश होने से सर्दी भी बढ़ेगी।
तेज हवा व गरजचमक के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश
बुधवार रात से ही बदले मौसम का प्रभाव दिल्ली के साथ-साथ विशेषकर हरियाणा के सभी जिलों में भी देखने को मिला। करनाल, कैथल, कुरुक्षेत्र, अम्बाला, पंचकूला, फतेहाबाद, हिसार, जींद, रोहतक, झज्जर, सोनीपत, पानीपत, भिवानी, चरखीदादरी जिलों व आसपास के क्षेत्रों में तेज हवाओं व गरजचमक के साथ कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश हुई। इस दौरान उत्तरी हरियाणा के जिलों में कुछ एक स्थानों पर तेज बारिश भी दर्ज की गई।
‘‘पश्चिमी विक्षोभ का आंशिक प्रभाव 4 फरवरी को भी देखने को मिलेगा। कहीं-कहीं तेज हवाओं व गरज चमक के साथ बूंदाबांदी तो कहीं हल्की बारिश की संभावना बनी रहेगी।
मदन लाल खीचड़, मौसम विभागाध्यक्ष, हकृवि हिसार।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।