विद्यार्थियों को रेलवे देगा 150 किलोमीटर तक फ्री पास

rail

 12वीं तक लड़के तो ग्रेजुऐशन तक लड़कियों को मिलेगी यह सुविधा

  •  रेलवे मंत्रालय ने जारी किए निर्देश

चरखी दादरी (सच कहूँ न्यूज)। रेलवे मंत्रालय ने स्कूल-कालेजों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को तोहफा देते हुए उनको रेल पास सुविधा फ्री में देने का निर्णय लिया है। इस संबंध में रेलवे मंत्रालय द्वारा निर्देश जारी कर दिए हैं। नए निर्देशों में 12वीं कक्षा तक के लड़के तो ग्रेजुऐशन तक लड़कियों को फ्री एमएसटी (मासिक सीजन टिकट) की शुरू कर दी है।

रेलवे द्वारा दूर-दराज क्षेत्रों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को 150 किलोमीटर तक यह सुविधा दी जाएगी। रेलवे ने सरकारी व मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं के लिए यह सुविधा शुरू की है। इससे पूर्व जो स्टूडेंट एमएसटी बनवाकर यात्रा करते थे, उनका सामान्य जाति वालों का आधा किराया व आरक्षित वर्ग के विद्यार्थियों का चौथाई किराया वसूल किया जाता था।

रेलवे मंत्रालय द्वारा जारी नए निर्देशों के अनुसार स्कूल-कॉलेजों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों का एमएसटी पास फ्री बनाया जाएगा। जिसमें 12वीं कक्षा तक के लड़के व ग्रेजुऐशन तक लड़कियों को यह सुविधा दी जाएगी। विद्यार्थियों का बनाया जाने वाला एमएसटी पैसेंजर ट्रेनों के साथ-साथ मेल ट्रेन के सेकेंड क्लास में ही मान्य होगा। सुपर फास्ट ट्रेनों व स्लीपर क्लास में पास मान्य नहीं होगा। रेलवे द्वारा 150 किलोमीटर तक छात्राएं भी आसानी से सफर कर सकती हैं।

एमएसटी के लिए जारी निर्देशों के अनुसार पहले विद्यार्थी को स्कूल प्राचार्य के पास से फार्म लेकर उसे भरकर जमा करवाना होगा। उसके बाद विद्यार्थी को स्कूल द्वारा एफिलेशन लेटर, अथॉरिटी लेटर, अंडरटेकिंग फार्म दिया जाएगा। ये फार्म रेलवे काउंटर पर जमा करवाना होगा।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।