कोहरे के चलते जींद से दिल्ली जाने वाली चार ट्रेनें रद्द
जीन्द (सचकहूँ / कुलदीप नैन)। कोहरे का असर रोड पर चलने वाले वाहनों के साथ साथ रेलवे पर भी दिखने लगा है। रेलवे ने दिल्ली बठिंडा ट्रैक पर चलने वाली 4 ट्रेनों को 24 जनवरी 2023 तक रद्द कर दिया है। रेलवे ने जींद से दिल्ली की ओर जाने वाली ट्रेन 04424, ट्रेन नंबर 04431, ट्रेन नंबर 04987 और ट्रेन नंबर 04988 को 25 दिसंबर से 24 जनवरी तक रद्द कर दिया है। वहीं ट्रेन नंबर 04431 दिल्ली-जाखल पैसेंजर एक्सप्रेस ट्रेन जींद से जाखल तक जाएगी और जींद से दिल्ली तक रद्द रहेगी। ऐसे में यात्रियों को परेशानी होगी। आमतौर पर ट्रेन नंबर 04424 जींद-दिल्ली स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन सुबह 7:05 पर जींद से चलती है जो बिशनपुरा, किनाना, लाखनमाजरा व समर गोपालपुर होते हुए सुबह 8:12 पर रोहतक पहुंचती है। यहां दो मिनट के ठहराव के बाद बहादुरगढ़ होते हुए मंगोलपुरीए दया बस्ती से सुबह साढ़े दस बजे के बाद दिल्ली पहुंचती है।
वहीं ट्रेन 04431 दिल्ली से जाखल तक चलने वाली पैसेंजर एक्सप्रेस ट्रेन जींद से जाखल तक चलेगी और जींद से दिल्ली तक रद्द रहेगी। ट्रेन नंबर 04431 शाम 3:40 मिनट पर पुरानी दिल्ली से चलती है, जो दया बस्ती, नांगलोई, मुंडका, बहादुरगढ़ होते हुए शाम 5:55 मिनट पर रोहतक पहुंचती है। यहां पांच मिनट के ठहराव के बाद ट्रेन समर गोपालपुर, लाखनमाजरा,किलाजफ रगढ़, जुलाना होते हुए सायं सवा सात बजे जींद पहुंचती है।
यहां पांच मिनट के ठहराव के बाद बरसोला, उचाना, नरवाना, धमतान साहिब टोहाना होते हुए रात नौ बजकर पांच मिनट पर जाखल पहुंचती है। वहीं ट्रेन नंबर 04987 दिल्ली-जींद पैसेंजर एक्सप्रेस ट्रेन दिल्ली से सुबह 11 बजकर 40 मिनट पर चलती है, जो सायं तीन बजकर 40 मिनट पर जींद पहुंचती है। ट्रेन नंबर 04988 जींद-दिल्ली पैसेंजर एक्सप्रेस ट्रेन जींद से शाम तीन बजकर 50 मिनट पर चलती है, जो किनाना, जुलाना, रोहतक होते हुए रात साढ़े सात बजे दिल्ली जाती है। यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने ट्रेन नंबर 04424, ट्रेन नंबर 04431, ट्रेन नंबर 04987 व ट्रेन नंबर 04988 को एक महीने तक रद्द करने का निर्णय लिया है।
कोहरे के चलते जींद-दिल्ली रूट पर चलने वाली ट्रेन नंबर 04424, 04431, 04987 व 04988 को 25 दिसंबर से लेकर 24 जनवरी तक रद्द किया गया है। ट्रेन नंबर 04431 जो दिल्ली से जाखल तक चलती है। वह ट्रेन एक महीने के लिए अब केवल जींद से जाखल तक ही चलेगी। जींद से दिल्ली तक इस ट्रेन का संचालन बंद रहेगा।
-जयप्रकाश, स्टेशन मास्टर जींद जंक्शन
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।