रेलवे ने अमरनाथ यात्रा के मद्देनजर लिया ये बड़ा फैसला, जानिये…

Railway News
Railway News रेलवे ने अमरनाथ यात्रा के मद्देनजर लिया ये बड़ा फैसला, जानिये...

जम्मू, (एजेंसी)। भारतीय रेलवे जम्मू के भगवती नगर स्थित यात्री आधार शिविर से शुक्रवार को शुरू हुई दो माह लंबी अमरनाथ यात्रा के मद्देनजर तीन जुलाई से जम्मू के लिए मौजूदा ट्रेनों के फेरे बढ़ायेगा और नयी ट्रेनें भी चलायेगा। रेलवे सूत्रों ने बताया कि वार्षिक तीर्थयात्रा के लिए देश भर से जम्मू आने वाले तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे ने जम्मू से चलने वाली दो फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों की आवृत्ति बढ़ाने की घोषणा की है। उन्होंने बताया कि ट्रेन संख्या 04075-04076 नयी दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी-नई दिल्ली आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन के कुल 18 फेरे बढ़ाये गये हैं और यह ट्रेन तीन जुलाई से एक अगस्त तक चलेगी। यह ट्रेन नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन से सप्ताह में दो बार प्रत्येक बुधवार और रविवार को तथा श्री माता वैष्णो देवी कटरा रेलवे स्टेशन से प्रत्येक गुरुवार और सोमवार को रवाना होगी। Amarnath Yatra 2024

Haryana New Highways: हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड को जोड़ेगा कालाआम्ब एनएच…

सूत्रों ने बताया कि नयी दिल्ली से तीन जुलाई को एक नयी ट्रेन भी चलायी जाएगी और कटरा से यह ट्रेन चार जुलाई को चलेगी। यह ट्रेन दोनों तरफ सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र जंक्शन, अंबाला कैंट, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट, जम्मू तवी और शहीद कैप्टन तुषार महाजन उधमपुर रेलवे स्टेशन पर रुकेगी। इसी के साथ, सफदरजंग और शहीद कैप्टन तुषार महाजन उधमपुर के बीच चलने वाली साप्ताहिक विशेष ट्रेन भी पांच अतिरिक्त चक्कर लगायेगी और यह एक जुलाई से 30 जुलाई तक चलेगी। उन्होंने बताया कि ट्रेन संख्या 04141 सफदरजंग रेलवे स्टेशन से प्रत्येक सोमवार को चलेगी तथा ट्रेन संख्या 04142 शहीद कैप्टन तुषार महाजन उधमपुर रेलवे स्टेशन से प्रत्येक मंगलवार को चलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here