प्रतिदिन लगभग 1500 बेटिकट यात्रियों से वसूला जुर्माना | Jaipur News
Railways recovered crores : जयपुर (सच कहूँ न्यूज)। उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर मंडल ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में टिकट चेकिंग से 24.70 करोड़ रुपए की आय अर्जित की है,जो की पिछले वित्तीय वर्ष 2022-23 से 12% अधिक है। मंडल पर ट्रेनों में बिना टिकट यात्रा व अनबुक्ड सामान के रोकथाम के लिए मंडल रेल प्रबंधक जयपुर श्री विकास पुरवार के दिशा निर्देशानुसार वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री कृष्ण कुमार मीणा के नेतृत्व में विशेष टिकट चैकिंग अभियान चलाकर वित्तीय वर्ष अप्रैल 2023 से मार्च 2024 में अनाधिकृत टिकट अथवा अनबुक्ड लगेज के साथ यात्रा करते प्रतिदिन लगभग 1500 व कुल 4 लाख 81 हजार 912 मामले पकड़े गए। मामलों से जुर्माना और अतिरिक्त किराए के रूप में 24.70 करोड़ रूपए का राजस्व रेलवे को प्राप्त हुआ है। Jaipur News
साथ ही मंडल पर वास्तविक यात्रियों को परेशानी मुक्त, आरामदायक यात्रा और बेहतर सेवाएं सुनिश्चित करने के लिए नियमित रूप से सघन टिकट चैकिंग अभियान चलाया जाता है । जिसमें बेटिकट और अनियमित यात्रियों के विरुद्ध निरंतर निगरानी रखते हुए अभियान के तहत चालू वित्त वर्ष के दौरान 3 मई,2024 से 17 मई,2024 तक चलाये गये अभियान से 4801 बेटिकट यात्रियों से 23 लाख 31 हजार 705 रुपए की राशि अर्जित की गई।
सीनियर डीसीएम कृष्ण कुमार मीना नें बताया की मंडल पर चालू वित्तीय वर्ष में टिकट चेकिंग अभियान मंडल पर लगातार जारी रहेगा एवं गत वर्ष से अधिक गहनता से चेकिंग अभियान चलाया जाएगा एवं बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों से जुर्माना वसूला जाएगा। रेलवे आमजन से अपील करती है कि यात्री अपना उचित यात्रा टिकट लेकर ही यात्रा करें। Jaipur News
Indian Railways: ट्रेनों में टिकट चेकिंग हुई अब हाईटेक, सीधे रेलवे के खाते में जाएगा जुर्माना!