UP Railway: यूपी के इन जिलों में नई रेलवे पटरियां बिछाने की तैयारी में रेलवे, बढ़ेंगे जमीनों के भाव

UP Railway
UP Railway: यूपी के इन जिलों में नई रेलवे पटरियां बिछाने की तैयारी में रेलवे, बढ़ेंगे जमीनों के भाव

UP Railway News: लखनऊ (एजेंसी)। आपको बता दें कि शाहगंज-फेफना में चल रहे दोहरीकरण रेललाइन का काम इसी वित्तीय वर्ष में पूरा कर लिया जाएगा। वहीं कई उच्चाधिकारियों ने बताया है, कि इस रेलमार्ग की लंबाई लगभग 150.28 किमी हैं। जिसमें से सिर्फ 32 किमी रेललाईन बिछाने का काम रह गया हैं। जो कि जल्द ही ख्तम हो जाएगा। वहीं संस्था के अधिकारियों का क हना हैं, कि इस 32 किमी रेललाईन का काम 2024 के दिसंबर तक पूरा होने की जानकारी दी गई हैं। उन्होंने कहा, कि इस परियोजना को बनाने के लिए 1777.54 करोड़ रुपये खर्च किया गया हैं। UP Railway

Papaya Leaf In Dengue: क्या आप बदलते मौसम में डेंगू से परेशान हैं? अगर हां, तो इस तरह करे पपीते के पत्तों का इस्तेमाल, बेहद जल्द मिलेंगी राहत

सामान हुआ महंगा तो लागत में हुई बढ़ोतरी | UP Railway

जानकारी के मुताबिक फेफना-मऊ-शाहगंज-इंदारा आदि रेलमार्ग का कार्य साल 2021 में शुरू हुआ था। पंरतु जब यह कार्य शुरू किया गया था। तब इस परियोजना की लागत लगभग 1028.95 करोड़ रुपये थी। पंरतु जैसे-जैसे सामान किमते बढ़ती दिखी, तो इस परियोजना की लागत को बढ़ाकर 1777.54 करोड़ रुपये कर दिया गया। आपको बता दें कि इस रेलमार्ग के प्रति किमी रास्ते में विद्युतीकृत रेल लाइन तैयार करने में लगभग 11.83 करोड़ रुपये की लागत खर्च होगी। लेकिन दूसरी ओर मंऊ से लेकर फेफना तक का काम तो मार्च में पूरा हो गया था।

दूसरी पटरी का कार्य भी जल्द होगा पूरा | UP Railway

बता दें कि बीतें शनिवार को खोरासन रोड से शाहगंज तक में दोहरीकरण का स्पीड ट्रायल हो जाने के पश्चात, मऊ जंक्शन से खुरहट तक रेलमार्ग में लगभग 12.5 किमी व खोरासन से होकर फरिहा तक के रेलमार्ग में लगभग 19.8 किमी रेलमार्ग में दूसरी रेल लाईन बिछाने का काम जल्द ही पूरा कर लिया जाऐगा। इसके साथ ही बाकी कार्य लगभग पूरे हो चुके हैं। पंरतु रेल लाईन को बिछाने और सिग्नलिंग से संबंधित काम भी जल्द ही खत्म कर लिये जाएंगे। उसी दौरान रेल विकास निगम लिमिटेड का कहना हैं, कि सभी शेष कामों को दिसंबर 2024 तक पूरा लिया जाएगा।

अब कम समय में होगी यात्रा पूरी

जानकारी के अनुसार, शाहगंज से फेफना रेल लाईन का दोहरीकरण कार्य आने वाले दिनों में समाप्त हो जाएगा। जिसके पश्चात काफी कम समय में यात्रा करनी आसान हो जाएगी। वहीं जितने भी गांव इस रेलमार्ग इसके अंतर्गत आएंगे, उन सभी लोगों को इसका भरपूर फायदा मिलेगा। जो कि लाखों रेलयात्रियों के लिए एक बहुत बड़ी खुशी की खबर हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here