Indian Railways: रेलवे ने दी गर्मी की छुट्टियों की सौगात, यात्रियों की हुई बल्ले बल्ले

Indian Railways
Indian Railways: रेलवे ने दी गर्मी की छुट्टियों की सौगात, यात्रियों की हुई बल्ले बल्ले

भगत की कोठी-चैन्नई समर होली डे स्पेशल शनिवार से प्रारंभ

Indian Railway News: जोधपुर। गर्मी की छुट्टियों के दौरान ट्रेनों में यात्रियों के अतिरिक्त यातायात को ध्यान में रखते हुए रेलवे द्वारा भगत की कोठी-चैन्नई वीकली समर होली डे स्पेशल ट्रेन शनिवार से प्रारंभ की जा रही है। जालोर-भीलड़ी के रास्ते ट्रेन 5 जुलाई तक कुल 13 ट्रिप करेगी। Indian Railways

जोधपुर डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि ट्रेन 06158,भगत की कोठी-चैन्नई वीकली स्पेशल का शनिवार से संचालन प्रारंभ किया जा रहा है। ट्रेन भगत की कोठी से पांच जुलाई तक(13 ट्रिप) प्रत्येक शनिवार को सुबह साढ़े पांच बजे प्रस्थान कर रविवार रात्रि 11.15 बजे चैन्नई पहुंच जाएगी।

उन्होंने बताया कि वापसी में ट्रेन 06157,चैन्नई-भगत की कोठी वीकली स्पेशल 2 जुलाई तक चैन्नई से प्रत्येक बुधवार सायं 7.30 बजे प्रस्थान कर शुक्रवार दोपहर 12.30 बजे भगत की कोठी पहुंचा करेगी।

इन स्टेशनों पर ट्रेन करेगी ठहराव | Indian Railways

सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा के अनुसार ट्रेन आवागमन में लूनी,समदड़ी,जालोर,मोदरान,मारवाड़ भीनमाल, रानीवाड़ा, भीलड़ी,पाटन, महेसाणा, साबरमती,आणंद,वडोदरा, अंकलेश्वर, उधना, नंदुरबार, जलगांव,भुसावल,मलकापुर, अकोला, बडनेरा, धमनगांव,वर्धा,चंद्रपुर,बल्हारशाह,वारंगल,खम्म, विजयवाड़ा, ओंगोल,नेल्लूर,गुड्डुर व सुलूरूपेटा स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

यात्रियों के लिए होंगे 21 डिब्बे | Indian Railways

ट्रेन में 1 सेकंड एसी,2 थर्ड एसी,12 स्लीपर क्लास,4 जनरल व 2 गार्ड एसएलआर सहित कुल 21 डिब्बे होंगे।

Amrit Bharat Station Yojana: आकर्षण का केंद्र मंडी डबवाली स्टेशन का हेरिटेज लुक!