नगर परिषद के खुद की जगह बता कार्य शुरू करने पर रेलवे ने जताई आपत्ति

Hanumangarh News
नगर परिषद के खुद की जगह बता कार्य शुरू करने पर रेलवे ने जताई आपत्ति

वार्डवासियों की मांग पर नगर परिषद करवा रही सडक़ का निर्माण

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। जंक्शन के सेक्टर 12 में बाबा रामदेव मंदिर व दाल मील के पास बने अण्डरपास के नजदीक नगर परिषद (Municipal Council) की ओर से सडक़ का निर्माण करवाए जाने के कार्य पर आपत्ति जताते हुए रेलवे ने इस जगह को खुद की जगह बताया है। नगर परिषद ने शुक्रवार की शाम को कार्य शुरू किया तो सूचना मिलने पर रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे और कार्य बंद करने की बात कही। सूचना पर नगर परिषद सभापति सुमित रणवां भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने यह जगह नगर परिषद के अधिकार क्षेत्र में बताई। सभापति ने आरोप लगाया कि रेलवे के अधिकारी बेवजह परेशान कर कार्य में व्यवधान उत्पन्न कर रहे हैं। Hanumangarh News

सभापति सुमित रणवां ने बताया कि सेक्टर 12 में बाबा रामदेव मंदिर व दाल मील के पास के अण्डरपास व वाशिंग लाइन बनने से आसपास के नागरिकों को आवागमन में परेशानी हो रही है। नागरिकों की मांग है कि सीधी अण्डरपास तक रोड बनाई जाए। क्योंकि वाशिंग लाइन बनने की वजह से मंदिर जाने वाली महिलाओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस समस्या के समाधान के लिए इन्द्र हिसारिया के मकान के आगे स्थित प्लाट के मालिक से कुछ जगह मांगी और रोड निकालने के लिए बात की। Hanumangarh News

पुराना नक्शा दर्शा रहा है कि यह नगर परिषद की जगह है

वहीं दूसरी तरफ भी 20 फीट जगह ली गई। पहले यहां लगी हुई दीवार और फट्टियां हटाकर जब काम शुरू किया गया तो रेलवे विभाग के अधिकारियों ने इस जगह को रेलवे की जगह बताया। लेकिन जब तक दीवार और फट्टियां लगी हुई थीं तब तक तो रेलवे ने ऐतराज नहीं जताया। अब रेलवे इस जगह को अपनी बता रहा है जबकि पुराना नक्शा इस बात को दर्शा रहा है कि यह नगर परिषद की जगह है।

उन्होंने रेलवे अधिकारियों पर बिना मतलब अनर्गल परेशान करने का आरोप लगाया। उन्होंने चेतावनी दी कि नगर परिषद की ओर से मुख्य बाजार से रेलवे स्टेशन जाने वाले सभी मैन गेट से एंट्री बंद की जाएगी ताकि रेलवे को भी एहसास हो। बकायदा जिस जगह रोड निकाली जा रही है वह जगह नगर परिषद की है। नगर परिषद यहां काम शुरू करवाएगी। अड़ंगा करने पर रेलवे पर मुकदमा भी दर्ज करवाया जाएगा। Hanumangarh News

Flight of Spirits: 5 रुपये की मजदूरी करने वाली आज है अमेरिकी सॉफ्टवेयर कंपनी की सीईओ!