- निकली चिंगारी से ट्राले में लगी आग
- चालक-खल्लासी जिंदा जले
- घुमाव के दौरान हुआ हादसा
Churu, SachKahoon News: चूरू के रतनगढ़ थाना इलाके में वीरवार तड़के एक दर्दनाक हादसे में ट्राले के चालक-परिचालक जिंदा जल गए। ट्राले के चालक-खल्लासी को ये अनुमान भी नहीं हुआ होगा कि जिस सामान को लादकर वो इतनी दूर से आ रहे है वो ही सामान उनकी जान ले लेगा। हादसा इतना भयावह था कि देखने वालों के रोंगटे खड़े हो जाए। हादसा तड़के चार बजे हनुमानगढ़-सुजानगढ़ मेगा हाइवे न.65 पर हुआ। सूचना मिलने पर पुलिस व दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। लेकिन उससे पहले ही दोनों आग में जल चुके थे। पुलिस के अनुसार हनुमानगढ़ से रेल की पटरियां लेकर जयपुर आ रहे तीन-चार ट्रोले में से एक ट्राला मेगा हाइवे के जालान कॉलेज के घुमाव पर अनियंत्रित होकर पलटी खा गया और ट्राले में रखी पटरियों से निकली चिंगारी से ट्राले में आग लग गई जिससे अजमेर पीसांगन निवासी चालक बोधूराम गुर्जर व खल्लासी रणजीज गुर्जर जिंदा जल गए। मेगा हाइवे पर ट्राले में आग लगने व दो लोगों के जिंदा जलने की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक दोनों बुरी तरह जल चुके थे वही ट्राले के साथ चल रहे और ट्राले वालों ने उनकी मदद करने की कोशिश की लेकिन आग को देख वो भी पीछे हट गये। घटना के बाद हाइवे पर लंबा जाम लग गया जिसे पुलिस ने काफी मशक्कत कर खुलवाया। पुलिस ने दमकल बुलाकर आग पर काबू कर बुझाया और दोनों के शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा उनके परिजनों को सूचित कर दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने सड़क पर फैली पटरियों को क्रेन की मदद से एक तरफ कराने की कोशिश कर रही है।
हनुमानगढ़ से रेल की पटरियां लेकर जयपुर आ रहे तीन-चार ट्रोले में से एक ट्राला मेगा हाइवे के जालान कॉलेज के घुमाव पर अनियंत्रित होकर पलटी खा गया और ट्राले में रखी पटरियों से निकली चिंगारी से ट्राले में आग लग गई जिससे अजमेर पीसांगन निवासी चालक बोधूराम गुर्जर व खल्लासी रणजीज गुर्जर जिंदा जल गए।