उदयपुर-अहमदाबाद रेल मार्ग पर विस्फोट कर पटरी उड़ाने का प्रयास
उदयपुर (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान के उदयपुर से लगभग पैतीस किलोमीटर दूर उदयपुर-अहमदाबाद रेल मार्ग पर केवड़ा की नाल स्थित ओढ़ा रेलवे पुल पर विस्फोट कर पटरी उड़ाने का प्रयास करने का मामला सामने आया हैं। पुलिस के अनुसार शनिवार रात करीब दस बजे पुल पर धमाके की आवाज सुनकर ग्रामीणों के मौके पर पहुंचने पर घटना का पता चला। विस्फोट से पटरियों में दरारे आ गई। बताया जा रहा है कि विस्फोट खनन कार्य में काम ली जाने वाली विस्फोट सामग्री काम में ली गई हैं। इसके बाद रेलवे एवं पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की गई।
घटना के बाद जांच टीमें पहुंच गई और जयपुर से आतंकवादी निरोधक दल (एटीएस) भी जांच के लिए पहुंचा हैं। घटना के बाद अहमदाबाद से आ रही ट्रेन को डूंगरपुर रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया और इस मार्ग पर चलने वाली असारवा-उदयपुर सिटी एवं उदयपुरसिटी-असारवा रेल सेवा को आंशिक रुप से रद्द कर दिया गया।
राजस्थान में रेलवे पुल पर धमाके की आतंकी एंगल से भी जांच
घटना के सामने आने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उदयपुर-अहमदाबाद रेल मार्ग के ओडा रेलवे पुल पर रेल पटरियों को नुकसान पहुंचाने की घटना को चिंताजनक बताया और पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा को घटना की तह तक जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पुलिस एवं प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर हैं और रेलवे को पुल के पुनसंर्चालन में पूर्ण सहयोग किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस मार्ग के रेल यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाया जा रहा है। इसके बाद मिश्रा ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधिकारियों से घटना की विस्तृत जानकारी ली और मामले में त्वरित अनुसंधान कर कार्रवाई के निर्देश दिए।
मिश्रा ने बताया कि मामले में रेलवे अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि मामले में केंद्रीय एजेंसियों से भी सहयोग लिया जा रहा है। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से मामले में सजगता से कार्य कर आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश दिये हैं। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गत 31 अक्टूबर को ही अहमदाबाद के असारवा रेलवे स्टेशन पर हरी झंडी दिखाकर बड़ी रेल लाइन बनने के बाद अहमदाबाद-उदयपुर ट्रेन की शुरूआत की थी।
उदयपुर-अहमदाबाद रेल मार्ग पर पटरी को किया दुरुस्त
उत्तर पश्चिम रेलवे के अजमेर रेल मंडल में उदयपुर-अहमदाबाद रेल मार्ग पर केवड़ा की नाल स्थित ओढ़ा रेलवे पुल पर विस्फोट की घटना के बाद पटरी क्षतिग्रस्त होने से अवरुद्घ रेल मार्ग को दुरुस्त कर दिया गया है। उत्तर पश्चिम रेलवे के आधिकारिक सूत्रों ने आज सुबह बताया कि विस्फोट कर पटरी क्षतिग्रस्त करने के मामले की जांच करने आये आतंकवादी निरोधक दल (एटीएस) द्वारा रविवार देर रात करीब ग्यारह बजे रेलवे को साइट क्लीयरेंस दे देने के बाद रेलवे ने त्वरित कार्यवाही करते हुए लगभग तीन बजे रेलवे ट्रेक को दुरुस्त कर दिया। सूत्रों ने बताया कि अब इस मार्ग पर रेल संचालन शुरू कर दिया जायेगा । उल्लेखनीय है कि शनिवार रात किसी ने विस्फोट कर पटरी उड़ाने का प्रयास करने का मामला सामने आने के बाद इस मार्ग पर रेल संचालन बंद कर दिया गया था।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।