श्रीनगर (एजेंसी)
कश्मीर घाटी में सुरक्षा के मद्देनजर स्थगित रेल सेवा मंगलवार को बहाल कर दी गई है। कश्मीर में अनंतनाग लोकसभा सीट के लिए सोमवार को दूसरे चरण में कुलगाम जिले में हुए मतदान को देखते हुए सुरक्षा कारणों से रेल सेवा स्थगित की गई थी। उल्लेखनीय है कि अलगाववादी संगठनों के संयुक्त प्रतिरोध नेतृत्व (जेआरएल) ने कुलगाम जिले में मतदान का बहिष्कार कर बंद का आह्वान किया था। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि रेल विभाग प्रशासन और पुलिस के निर्देश पर काम कर रहा है जो यात्रियों और रेलवे अधिकारियों की सुरक्षा देखते हैं। उन्होंने कहा कि इससे पहले विरोध प्रदर्शन के कारण रेलवे स्टेशन, पटरी और सिगनल जैसी रेलवे की संपत्तियों को काफी नुकसान पहुंचा था।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।