Indian Railways : दीपावली पर इस दिन, इस समय खुलेंगे रेलवे आरक्षण केंद्र !

Indian Railways
Indian Railways: ‘‘शौचालय गंदा पाए जाने पर भारतीय रेलवे देगा यात्री को 30,000 रुपये का मुआवजा!’’

Indian Railways : जयपुर (सच कहूँ/गुरजंट धालीवाल)। उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर मंडल के सभी स्टेशनों पर स्थित रेलवे आरक्षण कार्यालय दीपावली पर्व पर रविवार 12 नवंबर 2023 को एक पारी में प्रातः 08:00 से दोपहर 02:00 बजे तक (प्रथम पारी) संचालित रहेंगे। यात्रियों की सुविधा के लिए यह सूचना अग्रिम रूप से प्रचारित की जा रही है। रेल आरक्षण से संबंधित कार्य के लिए स्टेशनों पर जाने वाले यात्रीगण उक्त समय का ध्यान रखें। यह व्यवस्था सिर्फ एक दिन के लिए रहेगी। आरक्षण चार्ट एवं करंट बुकिंग का कार्य सामान्य कार्य दिवसों की तरह यथावत रहेंगे। Indian Railways

वडोदरा, वसई रोड (मुंबई), पुणे के लिए उपलब्ध है 800 से अधिक बर्थ

दीपावली एवं त्यौहारी मौसम में रेलवे यात्रियों को विशेष रेल सुविधा

दुर्गापुरा (जयपुर) -दौंड़-दुर्गापुरा (जयपुर) सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा का संचालन

वाया कोटा, रतलाम, वडोदरा, वलसाड, वसई रोड, लोनावला, पुणे होकर संचालित होगी

रेलवे द्वारा दीपावली/छठ पूजा के अवसर पर यात्रियों की सुविधा हेतु दुर्गापुरा (जयपुर)-दौंड़-दुर्गापुरा (जयपुर) सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है। Indian Railways

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 09739, दुर्गापुरा (जयपुर)-दौंड़ सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा दिनांक 15.11.23 व 22.11.23 को (02 ट्रिप) दुर्गापुरा से बुधवार को 18.40 बजे रवाना होकर गुरूवार को 18.20 बजे दौंड़ पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09740, दौंड़-दुर्गापुरा (जयपुर) सुपरफास्ट स्पेषल रेलसेवा दिनांक 16.11.23 व 23.11.23 को (02 ट्रिप) दौंड़ से गुरूवार को 23.10 बजे रवाना होकर शुक्रवार को 22.05 बजे दुर्गापुरा पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में सवाईमाधोपुर, कोटा, नागदा, रतलाम, गोदरा, वडोदरा, सूरत, वलसाड, वापी, वसई रोड, पनवेल, लोनावला व पुणे स्टेशनों पर ठहराव करेगी। Railway

दीपावली त्यौहार पर 21 जोडी स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन | Indian Railways

उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा दीपावली/छठ पूजा/पूजा के त्यौहार के सीजन को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए 21 जोडी स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन किया जा रहा है। इसके साथ ही 39 ट्रेनों में 61 अतिरिक्त डिब्बें लगाकर यात्रियों को राहत प्रदान की है। रेलवे द्वारा यात्री भार की समीक्षा कर स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है तथा ट्रेनों में अतिरिक्त डिब्बें लगाए जा रहे है। Indian Railways

रेलवे द्वारा इस बात का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है कि स्पेशल रेल सेवाएं निर्धारित समय सारणी अनुसार संचालित हो ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो और वह अपने गंतव्य पर निर्धारित समय पर पहुंच सके। उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित स्पेशल रेल सेवाओं को दूसरे जोन के साथ समन्वय कर समय सारणी अनुसार संचालित किया जा रहा है जिसके फलस्वरुप स्पेशल रेल सेवाएं अपने निर्धारित समय या उससे पूर्व गंतव्य पर पहुंच रही है।

उदाहरण के लिए गाड़ी संख्या 09326, भिवानी-इंदौर स्पेशल रेल सेवा दिनांक 04.11.23 को भिवानी से अपने निर्धारित समय 14.45 बजे रवाना होकर इंदौर अगले दिन निर्धारित समय 08.30 बजे से पूर्व ही पहुंच गई। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09724, बांद्रा टर्मिनस-जयपुर स्पेशल रेल सेवा दिनांक 09.11.23 को बांद्रा टर्मिनस से अपने निर्धारित समय 09.30 बजे रवाना होकर अगले दिन निर्धारित समय 06.45 बजे से पूर्व ही जयपुर पहुंच गई। रेलवे का प्रयास है कि सभी रेल सेवाओं को समय अनुसार संचालित किया जाए ताकि रेल यात्री अपने गंतव्य तक निर्धारित समय से पहुंच सके। Indian Railways

यह भी पढ़ें:– राजस्थान में पहले ‘हैवान’ की पिटाई फिर गिरफ्तार!