24 अक्टूबर दीपावली के दिन रेलवे आरक्षण केंद्र एक पारी में ही खुलेंगे

Indian Railways
Special Train: भगत की कोठी-हरिद्वार साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन आज से

श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। उत्तर पश्चिम रेलवे बीकानेर मंडल के बीकानेर, श्रीगंगानगर, हिसार, भिवानी, हनुमानगढ़, सूरतगढ़, सिरसा, सादुलपुर, चूरू और लालगढ़ स्टेशनों पर स्थित रेलवे आरक्षण केंद्र दीपावली के दिन दिनांक 24 अक्टूबर 2022 को सिर्फ एक पारी में प्रात: 8:00 से दोपहर 3:00 बजे तक खुलेंगे। यात्रियों की सुविधा के लिए यह सूचना अग्रिम रूप से प्रचारित की जा रही है। रेल आरक्षण से संबंधित कार्य के लिए उपरोक्त स्टेशनों पर जाने वाले व्यक्ति उक्त समय का ध्यान रखें। यह व्यवस्था सिर्फ एक दिन के लिए रहेगी । भविष्य में अन्य त्योहारों के समय इस प्रकार की व्यवस्था के लिए अलग से आदेश जारी किए जाएंगे। मंडल के अन्य स्टेशनों पर स्थित आरक्षण कार्यालयों में वर्तमान व्यवस्था बनी रहेगी।

रेलवे मदद ऎप से हुई बच्चे के लिए दूध की व्यवस्था

रेल प्रशासन अपने यात्रियों की सुविधाओं और मदद के लिए कितना प्रतिबंद्ध है, इसकी बानगी आज उस समय देखने को मिली जब रेलवे ने एक मासूम बच्चे के लिए दूध का प्रबंध किया। पश्चिमी-मध्य रेलवे के कोटा मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि आज गाड़ी संख्या 20922 लखनऊ से बांद्रा टर्मिनल सुपरफास्ट से वातानुकूलित ट्री टीयर के बी 4 कोच में श्वेता रानी अपने पति सहित ढ़ाई साल और छह महीने के दो बच्चों के साथ ने फरुखाबाद से बांद्रा टर्मिनल की यात्रा कर रही थी। इस दंपत्ति के बच्चों का दूध रास्ते में खराब हो गया। दूध नहीं मिलने से बच्चे भूख से रोने लगे। काफी प्रयास के बाद भी बच्चे चुप नहीं होने पर दंपत्ति ने ..रेल मदद एप .. पर रेलवे से बच्चों के लिए दूध का आग्रह किया। कोटा रेल प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए आॅन ड्यूटी टीटीई मनोज कुमार एवं कोटा स्टेशन अधीक्षक (वाणिज्य) महेश राठौर के माध्यम से बच्चों के लिए दूध का प्रबन्ध कोटा में किया। बच्चों के लिए दूध मिलने पर चिंता मुक्त हुए यात्री बहुत प्रसन्न हुए और इस कार्य के लिए रेलवे का आभार व्यक्त किया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।