Indian Railways News: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का यात्रियों को बड़ा लाभ! 1 करोड़ से ज्यादा यात्रियों को होगा फायदा!

Indian Railways News

Indian Railways News: त्यौहारी सीजन में यात्रियों की सुविधा हेतु चलाई जाएंगी 5,975 ट्रेनें

नई दिल्ली (एजेंसी)। आज शुक्रवार को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Railway Minister Ashwini Vaishnav) ने रेल यात्रियों (Railway Passengers) को दिवाली से पहले उन्हें बड़े लाभ के रूप में त्यौहारी सीजन के उपलक्ष्य में छठ पूजा और दिवाली स्पेशल ट्रेनों के लिए 12,500 कोच स्वीकृत किए हैं। इतना ही नहीं 108 ट्रेनों में जनरल कोच की संख्या बढ़ाई गई है। Indian Railways News

एक मीडिया रिपोर्ट में रेल मंत्री के हवाले से कहा गया, ‘‘2024-25 में आज तक कुल 5,975 ट्रेनें चलाने का लक्ष्य है। इन ट्रेनों का सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि इनसे पूजा के दौरान 1 करोड़ से ज्यादा यात्रियों को घर जाने में आसानी होगी। इससे पहले 2023-24 में त्यौहारी सीजन के दौरान कुल 4,429 स्पेशल ट्रेनें चलाई गईं।’’

कब शुरू हुई थी वंदे भारत एक्सप्रेस | Indian Railways News

गत दिवस रेल मंत्री वैष्णव ने कहा, ‘‘वंदे भारत तब बना था जब प्रधानमंत्री को रेलवे इंजीनियरों पर भरोसा था। वंदे भारत और इसके संस्करण 1, 2, 3, नए प्रकार की नमो भारत ट्रेन और वंदे भारत स्लीपर सभी का निर्माण शुरू हो गया है। पहले ये चीजें विदेशों से आयात की जाती थीं। 16 सितंबर को, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने भुज और अहमदाबाद के बीच भारत की पहली वंदे मेट्रो सेवा को हरी झंडी दिखाई, जिसका नाम बदलकर ‘नमो भारत रैपिड रेल’ रखा जाएगा। यह ट्रेन भुज और अहमदाबाद के बीच के मार्ग पर 11 स्टेशनों को कवर करती है। जबकि एक गैर-एसी बस भुज से गांधीधाम तक 110 रुपये का किराया लेती है, एसी बस का किराया समान दूरी के लिए 140 रुपये है। हालांकि, इस ट्रेन के माध्यम से कोई भी 75 रुपये में यह यात्रा कर सकता है, जो कि सस्ती है।’’

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इससे पहले बीईएमएल की सुविधा में वंदे भारत स्लीपर कोच के प्रोटोटाइप संस्करण का अनावरण किया था। मीडिया की रिपोर्ट में वैष्णव ने कहा, ‘‘कोच को ट्रैक पर उतारने से पहले उसका 10 दिनों में कठोर परीक्षण और जांच होगी, तभी उसे ट्रैक पर उतारा जाएगा।’’ Indian Railways News

Personal Loan: बार-बार हो रहा है आपका पर्सनल लोन रिजेक्ट! जानें रिजेक्शन के मुख्य कारण?