परेशानी: लंबा समय फाटक बंद रहने से लाईनों पार के लोग व वाहन चालक परेशान
- फाटक बंद करवा कर मनमर्जी से ट्रेन लेकर जाते हैं चालक
भटिंडा (अशोक गर्ग)। महानगर में लाईनपार क्षेत्र के लोग रेलवे फाटकों के लंबा समय तक बंद रहने के कारण बेहद दुखी हैं। हालांकि भटिंडा शहर में लोगों को रेल फाटकों से निजात दिलाने के लिए सरकार ने कई अंडरब्रिज व ओवरब्रिज निर्माण किए हैं, किन्तु कई क्षेत्रों के लोग अभी भी इन फाटकों में घिरे होने के कारण परेशान हैं।
जानकारी अनुसार अमरपुरा बस्ती, संजय नगर, मेहणा बस्ती, ढिल्लों बस्ती, दशमेश नगर, नरूआनारोड व शहीद भगत सिंह नगर को जाने के लिए तीन दिल्ली फाटक, सरसा फाटक व पटियाला फाटक पड़ते हैं, जो अकसर बंद ही रहते हैं।
यह रोड आगे बादल रोड व डबवाली रोड से भी मिलती है, जिस कारण भटिंडा-डबवाली रोड पर सरसा फाटक पर बन रहे ओवर ब्रिज के कारण डबवाली, सरसा,हनुमानगढ़, बादल व लंबी को जाने वाले वाहन भी इधर से ही गुजरते हैं, जिस कारण ट्रैफिक और भी बढ़ गई है। फाटक बंद होने के कारण वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग जाती हैं और लोग कई घंटे जाम में फसे रहते हैं।
लोगों की मांग: ट्रेन आने पर कुछ मिनटों के लिए ही बंद किया जाए फाटक
इन फाटकों के पास कोई ट्रैफिक पुलिस का प्रबंध भी नहीं है, जिस कारण वाहन चालक वाहन बंद होने पर मनमर्जी से एक दूसरे से आगे वाहन फसा देते हैं और जाम लग जाता है।
कई बार तो यह ट्रैफिक जाम वाहन चालकों की आपसी लड़ाई का कारण भी बन जाता है। इस रोड पर दोपहर के समय बंद पड़े दिल्ली रेलवे फाटक नंबर 243-सी पर खड़े वाहन चालक गुलजार सिंह, जगदेव सिंह, जंटा सिंह व सुक्खा सिंह ने बताया कि वह आधे घंटे से यहां खड़े हैं, किन्तु अभी तक गाड़ी नहीं गुजरी।
इसी तरह कुलदीप कुमार ने कहा कि वह अपने बच्चों सहित काफी समय से गर्मी में यहां खड़ा फाटक खुलने का इंतजार कर रहा है, पर पता नहीं यह कब खुलेगा? अमरपुरा बस्ती के रहने वाले राम सिंह ने बताया कि वह इन फाटकों से काफी परेशान हैं, क्योंकि यह फाटक ट्रेन आने से आधा घंटा पहले ही बंद हो जाते हैं और ट्रेन गुजरने के बाद खुलने में भी समय लगता है।
क्षेत्र के लोगों ने रेलवे विभाग से मांग की है कि फाटकों को जल्दी खोलने का नियम बनाया जाए और गाड़ी रवाना होने से पहले कुछ मिनट के लिए फाटक बंद रखा जाए। जब गेट मैन से लंबा समय तक फाटक बंद रखने का कारण पुछा तो उसने बताया कि भटिंडा रेलवे स्टेशन से फाटक बंद करने संबंधी फोन आने पर ही फाटक बंद किया जाता है।
समस्या के समाधान की कोशिश करेंगे: बत्तरा
फाटकों के लंबा समय तक बंद रहने संबंधी भटिंडा रेलवे स्टेशन अधिकारी मनोज बत्तरा का कहना है कि रेलगाड़ी के चालक के कहने पर ही आगे फाटक बंद करने के लिए फोन किए जाते हैं, किन्तु कई गाड़ियोंके चालक फाटक बंद करने के बाद अपनी गाड़ी चलने के कागज तैयार करवाते रहते हैं, जिस कारण समस्या आ जाती है। उन्होंने कहा कि वह जल्दी ही इस समस्या का हल करने की कोशिश करेंगे।
फाटकों पर ट्रैफिक समस्या संबंधी जांच करेंगे। यदि वहां पर ट्रैफिक कर्मचारियों की जरूरत महसूस होगी तो वहां पर कर्मचारी तैनात कर दिए जाएंगे।
परमिन्द्र सिंह जिला ट्रैफिक इंचार्ज
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।