रेलवे लोको निरीक्षक लूटपाट मामला : वारदात में इस्तेमाल दो बाइक व डंडे बरामद

Hanumangarh News
रेलवे लोको निरीक्षक लूटपाट मामला : वारदात में इस्तेमाल दो बाइक व डंडे बरामद

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। ड्यूटी पर जा रहे रेलवे लोको निरीक्षक के साथ मारपीट कर गंभीर चोटें मारने व लूटपाट करने के मामले में गिरफ्तार दोनों आरोपियों की निशानदेही पर जंक्शन थाना पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त दो बाइक व डंडे बरामद किए हैं। पुलिस इस प्रकरण में फरार अन्य आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास कर रही है। Hanumangarh News

जांच अधिकारी एसआई गजेन्द्र शर्मा ने बताया कि राजकीय जिला चिकित्सालय में भर्ती रेलवे विभाग में मुख्य लोको निरीक्षक के पद पर पदस्थापित सत्येन्द्र कुमार (44) पुत्र दलीप कुमार चन्द्रवंशी निवासी वार्ड 14, सेक्टर 12, महाप्रज्ञा कॉलोनी, जंक्शन ने आठ जुलाई को पुलिस को दिए पर्चा बयान में बताया था कि वह आठ जुलाई को सुबह ड्यूटी के लिए घर से अपना बैग जिसमें लैपटॉप, मोबाइल फोन, कागजात व 35 हजार रुपए थे, लेकर पैदल ही रवाना हुआ था।

वह एआईएन-2 ऑफिस के सामने पहुंचा तो तीन बाइक पर सवार होकर आए पांच-छह जनों ने उसे घेर लिया व कहा कि तूं प्रकाश स्वामी, सुरेश पारीक, रामकेश मीणा, अमर सिंह, मोहन लाल सैनी आदि को परेशान करता है। यह कहते हुए इन्होंने लाठी-डण्डों, गंडासी, बर्छा आदि से हमला कर दिया। Hanumangarh News

मारपीट से उसके दोनों पैर व सिर पर चोट आई। इन लोगों ने उसका बैग छीन लिया और वहां से फरार हो गए। जांच अधिकारी के अनुसार पर्चा बयान के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई। दो दिन पहले पंकज उर्फ गांधी पुत्र कृष्ण नायक निवासी सुरेशिया, जंक्शन व मनीष पुत्र मामराज जाट निवासी गांव जाखड़ांवाली हाल बीएसएनएल कार्यालय के पास, जंक्शन को गिरफ्तार किया। दोनों का पीसी रिमांड मंजूर करवा पूछताछ शुरू की। दोनों से बरामदगी की कार्रवाई की गई है। इनके अन्य सहयोगी आरोपियों व लूट किए गए माल के सबंध में अनुसंधान जारी है। Hanumangarh News

MGNREGA Urban Employment Scheme : सरकारी कार्यालयों की दीवारों का बदला जा रहा रंगरूप!