Indian Railways: रेलवे ने धुंध से बचाव के लिए 62 ट्रेनों पर लगाई आरजी रोक

तीन राज्यों के बीच दौड़ती अम्बाला-श्री गंगानगर ट्रेन की आरजी रोक ने बढ़ाई हजारों मुसाफिरां की परेशानियां | Indian Railways

  • दर्जनों शहरों के हजारों मुसाफिर महंगी बस यात्रा करने के लिए होंगे मजबूर

नाभा (सच कहूँ/तरूण कुमार शर्मा)। हरियाणा के अम्बाला जंक्शन से राजस्थान के श्री गंगानगर जंक्शन तक के मुसाफिरां की चिंताएं उस समय बढ़ती नजर आई जब रेलवे विभाग ने उपरोक्त रेलवे जंक्शनों के बीच दौड़ती दो ट्रेनों को आरजी तौर पर ब्रेक लगाने की कवायद शुरू कर दी। Indian Railways

जानकारी के अनुसार रेलवे विभाग द्वारा आगामी समय उतरी भारत में धुंध से बचाव रखने व अन्य सुरक्षा के हवाले से उतरी रेलवे से संबंधित 62 ट्रेनो को 1 दिसंबर 2023 से आरजी तौर पर रद्द किया जा रहा है, जिस अधीन हरियाणा, पंजाब व राजस्थान तीनों राज्यों से संबंधित दो प्रमुख ट्रेनें भी आती हैं, जोकि हरियाणा के अम्बाला से ट्रेन नं 14525 और राजसथान के श्री गंगानगर से अम्बाला तक ट्रेन नं.14526 के नाम से जानी जाती हैं। आम लोगों को रेलवे विभाग द्वारा मुहैया करवाया जाने वाला रेलवे विभाग का सस्ते किराए का लाभ उस समय सवालों के घेरे में आ गया जब उक्त दोनों ट्रेनों की रफ्तार पर दिसम्बर महीने से बे्रक लगाना विचारधीन कर लिया गया। हालांकि ऐसा रेलवे विभाग द्वारा आगामी समय में धुंध से बचाव रखने के हवाले अधीन किया जा रहा बताया जा रहा है। Indian Railways

दिलचस्प है कि धुंध से आरजी रोक में इन दोनों ट्रेनों को लाया जा रहा है, जबकि इसी रूट पर दौड़ती बाकी ट्रेनों संबंधी कोई बदलाव नहीं किया जा रहा है, जिस कारण बाकी ट्रेनों को चालू रखकर इस रूट पर सिर्फ इन ट्रेनों की आरजी रोक के कारण रेलवे विभाग अपने उपरोक्त फैसले से आम लोगों में हंसी का पात्र बन रहा है।

क्या कहते हैं दोनों ट्रेनों के मुसाफिर | Indian Railways

वहीं दूसरी तरफ किए सर्वे दौरान उपरोक्त दी जानकारी संबंधी रेलवे द्वारा दिया जा रहा तर्क रेलवे मुसाफिरों को हजम नहीं हो रहा। लगभग 200 के करीब मुसाफिरों ने दोनों ट्रेनों के आरजी तौर पर बन्द करने के खिलाफ सांझा ज्ञापन रेलवे को भेजते बताया कि दोनों ट्रेनों को बन्द भले आरजी तौर पर ही किया जा रहा है, जिस कारण दर्जन भर शहरों के हजारों मुसाफिरां की दिक्कतें बढ़ जाएंगी और उनको महंगा सड़क यतायात का शिकार होना पड़ेगा। उन्होंने रेलवे से अपील की कि भले ही दोनों ट्रेनों की समयसारिणी में विस्तार या बदलाव कर लिया जाए परंतु इन ट्रेनों की आरजी रुकावट से मुसाफिरों सहित व्यापारिक वस्तुओं की ढ़ुलाई भी प्रभावित होगी।

रेल मुसाफिरों की परेशानी संबंधी केन्द्रीय रेलवे मंत्री से मुलाकात करेंगे परनीत कौर

भाकियू (कादियां) के जिला प्रधान अबजिन्द्र सिंह जोगी गे्रवाल के वफद ने पटियाला लोकसभा मैंबर और पूर्व केन्द्रीय मंत्री परनीत कौर से मुलाकात की और दोनों ट्रेनों की आगामी समय की आरजी रोक के कारण रेल मुसाफिरां को पेश आने वाली परेशानियों की जानकारी देते हल की अपील की। इस पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री परनीत कौर ने भरोसा दिलाया कि रेलवे के उपरोक्त फैसले से परेशानियां झेलने वाले हजारों रेल मुसाफिरों के हित्तों के लिए वह जल्द ही केन्द्रीय रेलवे मंत्री से मुलाकात करेंगे और दोनों ट्रेनोंं को आरजी तौर पर रोकने की बजाय चलाने के लिए विचार करेंगे। Indian Railways

यह भी पढ़ें:– मन्नामाजरा में अभियान चलाकर की गई नाले की सफाई