रेलवे बोर्ड सदस्यों ने किया बराड़ा रेलवे स्टेशन का दौरा

Railway Board members visited Barrai railway station
  • यात्रियों की जानी समस्याएं, सुधार संबंधी मांगे सुझाव

  • रेलवे अधीक्षक को दिए समाधान के निर्देश

  • समाजसेवी संगठनों ने की रेलवे स्टेशन अपग्रेडेशन की मांग

बराड़ा (सच कहूँ न्यूज)। रेलवे बोर्ड के जेड. आर. यूसीसी के सदस्य सतीश मेहता साहा व रमेश पाल नोहनी ने रविवार को रेलवे स्टेशन बराड़ा पहुंचकर स्टेशन पर निरीक्षण किया। उन्होंने यात्रियों से उनकी समस्याएं सुनी व सुधार संबंधी सुझाव मांगे। लोगों ने रेलवे संबंधी अपनी शिकायतें रखी और अपनी मांगों को पूरा करवाने की गुहार भी लगाई।  इस अवसर पर प्रयास संगठन, दैनिक यात्री संगठन, वरिष्ठ नागरिक सभा, व्यापार मंडल बराड़ा व नागरिक मंच बराड़ा के पदाधिकारी व सदस्य रेलवे स्टेशन पर एकत्रित हुए।

  • कस्बा वासियों व दैनिक यात्रियों ने रेलवे बोर्ड के सदस्यों से कटरा

जम्मू व हरिद्वार के लिए गुजरने वाली ट्रेनों के बराड़ा रेलवे स्टेश्न पर ठहराव की मांग की। यात्रियों ने मांग रखी कि दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक सहारनपुर से अंबाला व सहारनपुर के जाने के लिए भी तीन बजे के बाद अगली ट्रेन में भी तीन घंटे का गैप है। जिससे उन्हें बेहद परेशानी का सामना करना पड़ता है। लोगों ने रेलवे बोर्ड के सदस्यों से स्टेशन के अपग्रेडेशन के तहत नये शैड बनवाने, रेलवे स्टेशन पर टाइलें लगवाने, शौचालय के अपग्रेडेशन व एक्सीलेटर एवं एक नंबर प्लेटफॉम से 3 नंबर प्लेटफार्म तक पैदल पुल के निर्माण सहित यात्रियों के लिये वेटिंग हाल की मांग की।

समाजसेवी संगठनों के पदाधिकारियों ने बराड़ा को दो भागों में बांटने वाले रेलवे स्टेशन के समीप एक भूमिगत रास्ता बनाने की मांग की। ताकि दैनिक कार्यों के लिए क्षेत्रवासियों को रेलवे फाटक नंबर 111 पर घंटों इंतजार न करना पड़े। लोगों ने बताया कि यह फाटक अधिकांश समय बंद रहता है। जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। हालांकि दैनिक यात्रियों ने साफ पेयजल की कमी बारे सदस्यों को बताया, जिसे रेलवे बोर्ड के सदस्यों ने रेलवे स्टेशन अधीक्षक को तुरंत हल करने का निर्देश दिया।

रेलवे बोर्ड के सदस्यों न आश्वासन दिया कि वे जनता की इस मांग को रेलवे बोर्ड की अगामी बैठक में रखेंगे और समस्याओं को हल करवाने का पूरा प्रयास करेंगे। इस अवसर पर पूर्व विधायक राजवीर सिंह बराड़ा, कृष्ण राणा, ज्ञानचंद अधोया, सुशील जैन, प्रयास संगठन सदस्य चंचल सिंह, राकेश बिंदल, शरद बंसल, राष्ट्रीय जागरण मंच के संस्थापक अरविंदर सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।