Railway Board has changed the Rules : रेलवे बोर्ड ने यूटीएस मोबाइल ऐप से टिकट बनाने के नियमों में किया है बदलाव

Indian Railways

Railway Board has changed the Rules : जयपुर उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर मंडल (North Western Railway Jaipur Division) में ऑनलाइन अनारक्षित टिकट की यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप (UTS on Mobile App) की लोकप्रियता बढ़ रही है। जनवरी 2024 से जून 2024 छ: माह में 26 लाख 86 हजार से अधिक यात्रियों ने यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप से अनारक्षित टिकट बुक किए। Indian Railways

कृष्ण कुमार मीणा-वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक-जयपुर नें बताया कि मंडल रेल प्रबंधक जयपुर विकास पुरवार के दिशा निर्देशन में मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर वाणिज्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा यात्रियों को यूटीएस ऐप के बारे में विस्तृत जानकारी दी जा रही है। जिससे यात्रियों को यूटीएस ऐप द्वारा टिकट बनाने में आसानी रहे। साथ ही यूटीएस ऐप द्वारा टिकट बनाने की प्रक्रिया को और आसान बनाने के लिए रेलवे बोर्ड द्वारा टिकट बनाने के नियमों में बदलाव किया है। अब आपके द्वारा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर भी खडे रहकर जनरल टिकट या प्लेटफॉर्म टिकट बना सकते हैं। पहले आपको रेलवे लाईन से कम से कम 20 मीटर की दूरी बनाके ही टिकट बना सकते थे। जयपुर मंडल के सभी स्टेशनों पर ऑनलाइन अनारक्षित रेल टिकट बुकिंग के लिए यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप (वळर डल्ल टङ्मु्र’ी अस्रस्र) की सुविधा उपलब्ध है। Railway Board Rules

यूटीएस ऐप द्वारा बुक टिकट से रेलवे को हुई 5 करोड़ 26 लाख से अधिक आय

रेल टिकट लेने का यह साधन रेल यात्रियों के बीच लोकप्रिय होने लगा है। काफ़ी यात्री इस मोबाइल ऐप का उपयोग कर रहे हैं,जिससे ऐप से अनारक्षित रेल टिकट बिक्री में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज हुई है। जयपुर मंडल पर 1 जनवरी 2024 से 30 जून 2024 तक 26 लाख 86 हजार से अधिक यात्रियों ने यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप से अनारक्षित टिकट बुक किए हैं। जिससे रेलवे नें 5 करोड़ 26 लाख 84 हजार रुपए की आय अर्जित की है।

मोबाइल ऐप पर उपलब्ध सुविधाएं | Indian Railways

1.अनारक्षित टिकटों की बुकिंग
2.सीजन टिकट जारी एवं नवीनीकरण करें
3.पेपर टिकिट एवं पेपरलेस टिकिट दोनों प्रकार के टिकिट प्राप्त की जा सकते हैं
4.बुक किए टिकिटों का विवरण चेक करें
5.आवश्यकतानुसार प्रोफाइल उपयोग करें
मोबाइल ऐप के लाभ
1.आपका मोबाइल आपका टिकिट है
2.मोबाइल ऑफलाइन मोड में होने पर भी टिकिट दर्शाया जा सकता है
3.त्वरित टिकिट बुक करें
4.लंबी कतार से बचें एवं समय की बचत करें
5.पेपर बचत व किरायें में आकर्षक छूट
मोबाइल ऐप का उपयोग कैसे करें
1.यूटिएस ऐप प्ले स्टोर व अन्य स्टोर से डाउनलोड करें
2.ऐप पर रजिस्ट्रेशन हेतु साइन अप करें
3.टिकट बुक करने के लिए लॉगिन करें।
4.लॉगिन आई.डी. मोबाइल नंबर पर रजिस्ट्रेशन करें
5.मैसेज से प्राप्त चार अंकों के पासवर्ड का उपयोग करें
6.टिकट बुक के लिए आर-वॉलेट का उपयोग करें
7.आर-वॉलेट को डेबिट कार्ड,नेट बैंकिंग,यूपीआई अथवा यूटिएस काउंटर द्वारा रिचार्ज करें।

India vs Zimbabwe T20 Series : जिम्बाब्वे के खिलाफ शुभमन गिल (Shubman Gill) की ये फौज क्या दिखा पाएग…