Indian Railway: तकनीकी कार्य के कारण रेल यातायात रहेगा प्रभावित

Indian Railways
Indian Railways: इस रूट की ये रेल सेवाएं रहेंगी रद्द

रेल सेवाएं रद्द/आंशिक रद्द/रेगुलेट/मार्ग परिवर्तित होंगे | Indian Railway

लुधियाना (सच कहूँ/रघबीर सिंह)। Rail News: उत्तर पश्चिम रेलवे के बीकानेर मण्डल पर हिसार-बठिण्डा रेलखण्ड के मध्य स्थित हिसार स्टेशन पर तकनीकी कार्य के कारण ट्रेफिक ब्लॉक लिया जा रहा है। इस कार्य हेतु अन्य सहित लुधियाना से आने जाने वाले रूट भी प्रभावित रहेंगे। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाड़ी संख्या 04574, लुधियाना-भिवानी स्पेशल रेलसेवा दिनांक 22.08.24 से 25.08.24 तक रद्द रहेगी। Indian Railway

गाड़ी संख्या 04571, भिवानी-धुरी स्पेशल रेलसेवा दिनांक 22.08.24 से 25.08.24 तक रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 04572, धुरी-सिरसा स्पेशल रेलसेवा दिनांक 23.08.24 से 25.08.24 तक रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 04573, सिरसा-लुधियाना स्पेशल रेलसेवा दिनांक 23.08.24 से 25.08.24 तक रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 04575, हिसार-लुधियाना स्पेशल रेलसेवा दिनांक 23.08.24 से 25.08.24 तक रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 04576, लुधियाना- हिसार स्पेशल रेलसेवा दिनांक 23.08.24 से 25.08.24 तक रद्द रहेगी। Indian Railway

यह भी पढ़ें:– नशा तस्कर की प्रॉपर्टी सील, 25 लाख की संपत्ति जब्त